January 17, 2025
हेलमेट चौक का उद्घाटन: जीवन जागृति सोसायटी ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश ।।GS NEWS
उद्घाटननिर्माणभागलपुरसमाज सेवाDESK 101भागलपुर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जीवन जागृति सोसायटी ने एक अनोखी पहल की है। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर विश्व के सबसे बड़े प्रतीकात्मक हेलमेट को “हेलमेट चौक” के रूप में स्थापित किया गया। उद्घाटन के दौरान डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों का सबसे बड़ा कारण हेलमेट न पहनना है। यह चौक लोगों को याद दिलाएगा कि जीवन अमूल्य है, और हेलमेट पहनना सुरक्षा का पहला कदम है।” स्थानीय नागरिकों ने इस अनूठी पहल की सराहना की। एक निवासी ने कहा, “हेलमेट चौक हर व्यक्ति को प्रेरित करेगा कि वे हेलमेट पहनने की आदत को अपनाएं। यह हमारी सुरक्षा की पहली ढाल है।” […]