February 4, 2025
जनमुद्दों – जनांदोलनों का प्रमंडल स्तरीय समागम 6 फरवरी को || GS NEWS
बिहारभागलपुरसमाज सेवाDESK 101@ भाकपा-माले के महासचिव कॉ दीपंकर होंगे मुख्य वक्ता। प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। जनमुद्दों – जनांदोलनों का भागलपुर प्रमंडल स्तरीय बदलो बिहार समागम आगामी 6 फरवरी 2025 को भागलपुर शहर में होगा। समागम के मुख्य वक्ता भाकपा – माले के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य होंगे। इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों में अलग – अलग टीम बना कर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा टोला बैठक कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है और समागम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। तैयारी की जानकारी देते हुए बदलो बिहार समागम के भागलपुर प्रमंडल तैयारी समिति के सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महा सभा के राज्य परिषद सदस्य रणधीर यादव ने कहा कि भागलपुर प्रमंडल सहित राज्य ने अनेक जन समूहों […]