Tag Archives: Bihar Bhagalpur Kala pradarshan

Noimg

महाकुंभ में बिहार की लोक कला की छटा, मंजूषा पेंटिंग का लगा विशेष स्टॉल || GS NEWS

निर्माणबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर : प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम पर 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ मेले में इस बार देशभर की लोक कलाओं की विशेष झलक देखने को मिल रही है। भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा महाकुंभ में लोक कलाकारों को अपनी सांस्कृतिक पहचान दर्शाने के लिए 8 ज़ोन में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में बिहार की प्रसिद्ध मंजूषा और मधुबनी पेंटिंग्स से कला आंगन को भव्य रूप से सजाया गया है। अंगजनपद भागलपुर की प्रसिद्ध मंजूषा लोक कला को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है, जिसमें समुद्र मंथन से जुड़े चित्रों को उकेरा गया है। माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्नों में अमृत और विष […]