January 17, 2025
कृषि भवन में आत्मा द्वारा किसान मेला का आयोजन, किसानों को मिली नई तकनीक और अवसर ।।GS NEWS
आयोजनकिसानभागलपुरDESK 101भागलपुर के कृषि भवन में किसान मेला एवं मत्स्य प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कतरनी चावल, मशरूम, और खेती-बाड़ी से जुड़े अत्याधुनिक यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादों को बाजार तक आसानी से पहुंचाने और उनकी बिक्री बढ़ाने में मदद करना है। जिलाधिकारी ने कहा, “यह मेला किसानों के लिए नई तकनीक और कृषि यंत्रों की जानकारी का बेहतरीन माध्यम है। ज्यादा से ज्यादा किसान यहां आएं और लाभ उठाएं।” मेले में भागलपुर सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। उन्हें खेती के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और नई तकनीकों की जानकारी दी गई। […]