February 3, 2025
पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला, पत्नी और दो बेटे घायल ||GS NEWS
घटनाबिहारभागलपुरमारपीटDESK 101भागलपुर – जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में छोटे भाई एतबारी चौधरी (35) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी जुली देवी और दो बेटे ठाकुर चौधरी (9) व विष्णु चौधरी (12) घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस ने गांव में छापेमारी की थी, जिसे लेकर बड़े भाई प्रमोद चौधरी का मानना था कि छोटे भाई ने ही पुलिस को सूचना दी थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान प्रमोद चौधरी ने एतबारी चौधरी के सिर पर कड़सा से वार कर दिया, […]