Tag Archives: Bihar Bhagalpur Manav taskar

Noimg

कब्र में भी सुकून नहीं, रात के अंधेरे में दफ्नशव का मुंड काटकर ले जा रहे मानव तस्कर || GS NEWS

अजब - गजबबिहारभागलपुरDESK 1010

@ पिछले पांच वर्षों से हर वर्ष हो रही ऐसी घटना। पांच – छः माह पुराने यानी ताजा दफनाये गए शवों के ही सिर काटे जा रहे हैं। ग्रामीण कहते हैं हरेक घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की जाती रही है परन्तु आज तक इस अमानवीय कुकृत्य के पीछे छुपे अपराधियों को नहीं दबोचा जा सका है। प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। मरने के बाद भी कब्र में सुकून नहीं। नरमुंड तस्कर रात के अंधेरे में आते हैं और कभी नहीं टूटने वाली नींद में सोये कुछ माह पुराने शवों के सिर काट कर ले जा रहे हैं। कब्र की खुदाई में सावधानी इस कदर बरती जा रही है कि महज मुंड वाले हिस्से की ही चौकोर खुदाई की जाती […]