January 24, 2025
लगातार कब्रिस्तान से नरमुंड की चोरी, नवजात के शव को ले भागा ||GS NEWS
अजब - गजबघटनाबिहारभागलपुरDESK 101एसएफएल की टीम जांच में जुटी @ पिछले पांच दिनों के अंतराल में यह दूसरी घटना। प्रदीप विद्रोही भागलपुर। जिले के सन्हौला प्रखंड के अशरफनगर कब्रिस्तान में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात फिर नरमुंड तस्करों ने नवजात के शव को कब्र से निकालकर ले भागा है। इस बार तस्कर ने वीभत्स तरीके शव के साथ छेड़छाड़ किया है। तस्कर ने नवजात के शव को काट कर इधर – उधर फेंक दिया था। जिस कारण कब्रगाह में खून के धब्बे भी बिखरे पड़े हैं। अशरफनगर कब्रिस्तान में ऐसा छठी बार हुआ है। इससे पहले पांच बार नरमुंड तस्करों ने कब्र खोदकर शव का सर काट कर ले जा चुका है। जबकि आज […]