January 29, 2025
गोसाईं गाँव की बेटी मोना ने पहली बार में ही हासिल किया BPSC में 76वां रैंक, बनीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी || GS NEWS
गोसाईगावनवगछियापरीक्षा परिणामDESK 101नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव की रहने वाली मोना कुमारी पिता राजीव कुमार, पौत्र स्वर्गीय गौरीशंकर झा ने बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित बीपीएससी की परीक्षा में अपनी पहली ही कोशिश में शानदार सफलता प्राप्त की है। मोना ने पूरे बिहार में 76वां रैंक प्राप्त किया है और अब वह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में योगदान देने जा रही हैं। अपनी सफलता पर मोना ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नवगछिया के साउथ पॉइंट स्कूल से की थी, और इसके बाद छठी कक्षा से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा से की। 10वीं में 10 सीजीपीए प्राप्त करने के बाद उन्होंने 12वीं की शिक्षा गुरुकुल स्कूल, भागलपुर से […]