Tag Archives: Bihar Bhagalpur naugachia chori

धोबिनिया में आशीष कृषि केंद्र से 80 बोरा खाद-उर्वरक की चोरी, सीसीटीवी और डीवीआर भी ले गए चोर || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरलूटDESK 1010

करीब एक लाख रुपये से अधिक की चोरी, दो आरोपियों पर केस दर्ज नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया-नगरह स्थित आशीष कृषि केंद्र में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला काटकर करीब एक लाख रुपये से अधिक के 80 बोरी खाद-उर्वरक की चोरी कर ली। चोरी की इस घटना से क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत फैल गई है। दुकान के प्रोपराइटर धोबिनिया वार्ड संख्या 13 निवासी निरंजन यादव उर्फ गोपाल यादव (पिता स्व. जयगोविंद यादव) ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ पाया। दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ था, और बाहर पिकअप वाहन के टायर के निशान मिले, जिससे स्पष्ट होता है कि चोर पिकअप वाहन से आए थे। […]