January 18, 2025
गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर सशक्त समिति की हुई बैठक।। GS NEWS
नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरDESK 101नवगछिया। भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर जिलान्तर्गत काराओं में संसीमित वैसे बंदी, जो आर्थिक तंगी के कारण जुर्माना राशी नहीं चुका पाने अथवा जमानत राशी वहन न कर पाने के कारण कारा से रिहा नहीं हो पा रहे बंदियों को आर्थिक सहायता पहुँचाने के लिए ‘गरीब कैदियों को जुर्माना चुकाने एवं जमानत हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना‘ के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर गठित ‘सशक्त समिति (इम्पावर्ड कमिट)‘ की बैठक अयोजित की गई। बैठक में भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, न्यायाधीश, सुदेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 05, भागलपुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर कुमारी ज्योत्सना, अधीक्षक शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा […]