Tag Archives: Bihar Bhagalpur naugachia maarpeet case

Noimg

जानलेवा हमला से घायल का पांच दिन से मायागंज भागलपुर में चल रहा ईलाज || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरमारपीटस्वास्थ्यDESK 1010

बरारी थाना की पुलिस ने घायल का लिया फर्द बयान परबत्ता थाना में केस दर्ज नवगछिया। 31 जनवरी की रात्री करीब 09 बजे परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बड़ी अलालपुर वार्ड संख्या 4 में लाठी डंडे व हथियार से लैस दबंगों ने बड़ी अलालपुर निवासी फंटूश साह पिता स्व बौकू साह के घर मे घुसकर परिवार वालो पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में फंटूश साह समेत पत्नी नूतन देवी, पुत्र कृष्ण कुमार, मुन्ना कुमार सभी जख्मी हो गए। दबंगो ने फंटूश साह के सिर पर धारदार हथियार (गरासा) से बेरहमी से प्रहार कर अधमरा कर दिया है। तीन दिन से फंटूश साह मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत जीवन-मौत से जूझ रहा है। दो दिन तक उसे होश नही आया। […]

Noimg

दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में छह व्यक्ति घायल ||GS NEWS

घटनादुखदनवगछियामारपीटDESK 1010

नवगछिया के परवत्ता थाना के छोटी अलालपुर में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में छह व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में छोटी अलालपुर निवासी विलास रजक, विलास रजक की पत्नी ललिता देवी. विलास रजक के पुत्र सुजीत कुमार, बिट्टु कुमार, हेमराज रजक घायल है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गौतम कुमार घायल है. घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. इस संबंध में ललिता देवी ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. जिसमें घर घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाई है. आरोपित झकसु रजक, हेमराज रजक, पंकज रजक, बरूण रजक, राहुल रजक, पांडव रजक, बिट्टू रजक, निरंजन रजक, […]