January 22, 2025
पीओपी से बनी मूर्तियों पर रोक, नवगछिया एसडीओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश ||GS NEWS
नारायणपुरभागलपुरव्यापारDESK 101नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार से राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनाई जा रही मूर्तियों पर प्रशासनिक रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जलीय जीवों की रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अनुमंडलीय पदाधिकारी (एसडीओ) ऋतुराज प्रताप सिंह ने भवानीपुर थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी (सीओ) नारायणपुर को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में मधुरापुर के इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक सह शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने 13 जनवरी को नवगछिया एसडीओ को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि नारायणपुर गणेश पथ के निकट धड़ल्ले से पीओपी से सरस्वती मूर्तियों का निर्माण […]