Tag Archives: Bihar Bhagalpur naugachia Prem prasang

Noimg

लो मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई… वेलेंटाइन डे पर गाजियाबाद से हिंदू प्रेमिका तेतरी के मुस्लिम प्रेमी के पास पहुंची, घंटों चल रहा ड्रामा ||GS NEWS

प्रेम प्रसंगबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया (बिहार), 10 फरवरी 2025: वेलेंटाइन डे के दिन एक बेहद विचित्र और विवादास्पद घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया। गाजियाबाद की एक हिंदू लड़की बिंदिया अपने मुस्लिम प्रेमी मोहम्मद मेराज अली से मिलने तेतरी पहुंची। बिंदिया ने आरोप लगाया कि मेराज अली ने उसे धोखा दिया और शारीरिक संबंधों में लाया। इस संबंध के चलते अब मामला बुरी तरह से उलझ गया है। महिला ने बताया कि उसका और मोहम्मद मेराज अली का रिश्ता फेसबुक के माध्यम से शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, और वे अक्सर मिलते-जुलते रहे। बिंदिया का आरोप है कि मेराज ने उसे शादी का वादा किया था, लेकिन इसके बावजूद वह उसे धोखा दे गया। बिंदिया के अनुसार, मेराज […]