February 2, 2025
कल वसंत पंचमी के अवसर पर निकलेगा बाबा जगतपति नाथ महादेव की भव्य तिलक शोभायात्रा || GS NEWS
आयोजननवगछियाबिहारभागलपुरDESK 101नवगछिया: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रातः 10 बजे बाबा जगतपति नाथ महादेव का भव्य तिलक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियाँ शामिल रहेंगी। यात्रा नवगछिया के बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी (हरिया पट्टी) से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए जगतपति नाथ महादेव मंदिर तक जाएगी। इस भव्य शोभायात्रा में नगर के सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं। DESK 101