January 17, 2025
NAUGACHIA : रंगरा के शिक्षक रामाकांत मिश्र की माताजी “स्वर्गीय इंदु देवी” का श्रद्धांजलि दिवस पर शोक सभा आयोजित ।।GS NEWS
नवगछियाभागलपुरश्रधंजलिDESK 101नवगछिया: रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा गाँव के पुवारी टोला हाई स्कूल के समीप शिक्षक रामाकांत मिश्र (गुड्डू सर) की माताजी एवं जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल की नानी, स्वर्गीय इंदु देवी के निधन के बाद उनके द्वादशा कर्म पर श्रद्धांजलि दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में शोक की लहर देखी गई और परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग शामिल हुए। सभी ने स्वर्गीय इंदु देवी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकतश्रद्धांजलि सभा में नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी, सभापति प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, पुनामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी पप्पू यादव, कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, पूर्व प्रमुख […]