Tag Archives: Bihar Bhagalpur naugachia takkar

मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार टोटो ने मारा धक्का, मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत  || GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेघटनादुखदभागलपुरDESK 1010

एक कि हालत गंभीर ईंट भट्ठा से काम करके घर लौट रहे थे चाचा भतीजा इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता का रहने वाला था दोनो मजदूर नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी परबत्ता-हायलबुल के बीच 14 नंबर सड़क पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे ईंट भट्टा से काम करके लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को ई रिक्शा (टोटो) के चालक ने लापरवाही के कारण पीछे से धक्का मार दिया। घटना में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी धनंजय कुमार पिता मुनिलाल मंडल उम्र 17 वर्ष और मोहन कुमार पिता सुबोध मंडल उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवक को मायागंज अस्पताल […]