Tag Archives: Bihar Bhagalpur naugachia tlm Mela ka aayojan

Noimg

टी एल एम मेला 2.0 का आयोजन, उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित || GS NEWS

आयोजननवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया : काम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनिया में टी एल एम मेला 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल अंतर्गत पांच विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मेले में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण और उर्दू विषय से टी एल एम निर्माण का प्रदर्शन किया गया। प्रत्येक विषय से एक-एक शिक्षक का चयन प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेले में भाग लेने हेतु किया गया। निर्णायक मंडली में प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, उच्च माध्यमिक शिक्षक राजकिशोर और राजीव कुमार रंजन, संकुल समन्वयक सुधीर पासवान, वरीय शिक्षक अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त शिक्षिका आरती कुमारी सिन्हा को सर्वसम्मति से शामिल किया गया। निर्णायकों द्वारा विषयवार विजयी शिक्षकों की घोषणा की गई, जिसमें हिंदी से रंजना कुमारी (मध्य […]