February 3, 2025
बसंत पंचमी के अवसर पर ओशो ध्यान शिविर का आयोजन, ओशो की ध्यान विधियों पर हुआ गहन विचार-विमर्श || GS NEWS
बिहारबैठकभागलपुरDESK 101नवगछिया : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का आयोजन नगर परिषद के समीप पंकज पोद्दार के निजावास में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आनंद देव के मार्गदर्शन और स्वामी अंतर राजेश के संचालन में हुआ। शिविर में ओशो के अनुयायी और ध्यान के इच्छुक लोगों की बड़ी संख्या ने भाग लिया, और ओशो की ध्यान विधियों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की। शिविर में ओशो की प्रसिद्ध ध्यान विधियाँ जैसे कुंडलिनी ध्यान, ब्रह्म नाद, नृत्य ध्यान, ओशो प्रवचन, ओशो गुरु वंदना और भजन आदि का आयोजन किया गया। इन ध्यान विधियों के माध्यम से उपस्थित लोग ओशो के ध्यान और शिक्षाओं का अनुभव कर आनंदित हुए। स्वामी आनंद देव ने इस […]