February 2, 2025
ऊर्जा सचिव ने पीरपैंती में प्रस्तावित पावर प्लांट स्थल का किया निरीक्षण || GS NEWS
निरीक्षणबिहारभागलपुरDESK 101प्रदीप विद्रोही भागलपुर। सरकार के ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल रविवार दो फरवरी को भागलपुर जिले के पीरपैंती में प्रस्तावित पावर प्लांट स्थल का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के बीच कार्य शुरू होने की समय सीमा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक अवस्था में है डीपीआर बनने के बाद ही इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है। किसानों के संबंध में पूछने पर ऊर्जा सचिव ने कहा एक – एक किसान के समस्या को उचित प्राधिकार द्वारा सुना, समझा और सही निर्णय लिया जाएगा।पीरपैंती प्रखंड से सटे और पीरपैंती में पदस्थापित कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू के कार्यालय के सामने पावर प्लांट की चाहरदीवारी की मुख्य गेट से ऊर्जा सचिव ने प्रवेश किया […]