Tag Archives: Bihar Bhagalpur police

Noimg

भागलपुर सांसद द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट मामले के पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा नही की गई कार्यवाई || GS NEWS

धरना प्रदर्शनपुलिसबिहारभागलपुरDESK 1010

घटना के विरोध में जिले भर के पत्रकारों ने सैंडिस मैदान ने की बैठक नवगछिया। 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डा गेट के सामने भागलपुर सांसद अजय मंडल व उनके गुर्गों के द्वारा भागलपुर के दो वरिष्ठ सम्मानित पत्रकारों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना के चार दिनों बाद भी भागलपुर पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की जांच व कार्यवाई नही करने को लेकर जिले भर के पत्रकारों के बीच भारी रोष व्याप्त है। वही इस घटना के विरोध में रविवार को जिले भर के सैकड़ो पत्रकाराें ने जयप्रकाश उद्यान में बैठक की। इस बैठक में तय हुआ कि घटना को लेकर पुलिस द्वारा किए गए जांच के विषय मे जिला प्रशासन से मिलकर बात कर कार्यवाई की मांग […]

Noimg

गुंडा पंजी में नामित लोगों की थाने में कराई गई परेड || GS NEWS

पुलिसबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर कहलगांव एसडीपीओ-2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने पीरपैंती थाना परिसर में पीरपैंती, बाखरपुर, इशीपुर और एकचारी थाने के गुंडा पंजी में दर्ज असामाजिक तत्वों की परेड कराई। इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रख रही है। परेड के दौरान गुंडा पंजी में शामिल लोगों के नामों का भौतिक सत्यापन किया गया और उनके आचरण की जांच की गई। इस मौके पर चारों थाना क्षेत्रों से करीब एक दर्जन से अधिक दागी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उन्हें सही मार्ग पर चलने की सलाह दी और बताया कि अच्छे चाल-चलन पर गुंडा पंजी से नाम हटाया जा सकता है। थानाध्यक्षों को निर्देश […]

Noimg

भागलपुर में इन दिनों कोर्ट के आदेश के बाद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरव्यवहार न्यायालयDESK 1010

**लगातार वारंटी के ऊपर की जा रही कार्यवाही** @ भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार के इस पहल के बाद आरोपियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।पिछले दो दिनों में 56 जगहों पर वारंटियों के घर कुर्की जब्ती हुई। वारंटियों के 50 घरों पर इश्तेहार चिपकाए गए और करीब 100 से ज्यादा आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया। प्रदीप विद्रोही भागलपुर। भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार का प्रयास जमीन पर दिखने लगा है। इन दिनों कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की जब्ती, वारंट और इश्तेहार का सिलसिला जोर पकड़ लिया है। इस त्वरित कार्रवाई को आमजन ईडी और सीबीआई की तरह कार्यवाही कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसके पहले कभी कार्यवाही का यह तरीका पुलिस द्वारा नहीं […]

Noimg

भागलपुर पुलिस ने चलाया रोको टोको अभियान, रात में संदिग्धों पर रखी कड़ी नजर ।। GS NEWS

पुलिसभागलपुरसमाज सेवाDESK 1010

भागलपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में रोको टोको अभियान चलाया। इस अभियान में सीआईएटी जवान, मोटरसाइकिल दस्ते और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से भाग लिया। रात के समय सड़कों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की गई और रात में बाहर निकलने के कारणों की जानकारी ली गई। संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ भी की गई। हालांकि, इस अभियान के दौरान कोई बरामदगी या गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के अभियान से अपराधियों में डर बना रहेगा और शहर में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की […]

Noimg

छः दिन बाद चौकीदार का शव बरामद ।। GS NEWS

घटनादुखदपुलिसभागलपुरDESK 1010

भागलपुर-खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार गुगली साह का शव लापता होने के छह दिन बाद 12 जनवरी को नदी से बरामद किया गया। शव को भागलपुर पोस्टमार्टम हाउस में ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों के अनुसार, गुगली साह 6 जनवरी को ड्यूटी पर जाने के बाद से लापता थे। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। बीते दिन दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों ने नदी में शव होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने वर्दी देखकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है और चौकीदार की मौत के कारणों का पता […]