Tag Archives: Bihar Bhagalpur Prashant Kumar Bane CMA

Noimg

प्रशांत कुमार अपने प्रथम प्रयास में ही बनें सीएमए ||GS NEWS

उपलब्धिबिहारभागलपुरDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। जिले के कहलगांव शहर निवासी पिता सुनील कुमार माता रीता देवी का 24 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में सीएमए का फाइनल परीक्षा अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कर शहर व अपने माता – पिता का नाम रौशन किया है। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सोमवार को यह रिजल्ट जारी किया है। साधारण परिवार में पले बढ़े प्रशांत 10वीं संत जोसफ स्कूल पकड़तल्ला (कहलगांव) तथा इंटरमीडिएट डीएवी, एनटीपीसी ( कहलगांव ) से उत्तीर्ण किया है। पश्चात ग्रेजुएशन यानी बी कॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई कोलकाता यूनिवर्सिटी के उमेशचंद्र कॉलेज से पूरी की। पश्चात घर से ही आगे की तैयारी करने में जुट गए था।प्रशांत ने बताया कि हमने प्रथम प्रयास में ही फाउंडेशन […]