Tag Archives: Bihar Bhagalpur punyatithi

Noimg

🌟 भारत रत्न गुलजारीलाल नंदा की पुण्यतिथि पर,जीएस न्यूज़ पर विशेष 🌟 ।। GS NEWS

नवगछियाभागलपुरश्रधंजलिDESK 1010

आज, 15 जनवरी, हम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारीलाल नंदा की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन और योगदान भारत के लोकतंत्र, श्रम कल्याण और सामाजिक सुधारों के लिए एक प्रेरणा है। जीवन परिचय:श्री गुलजारीलाल नंदा का जन्म 4 जुलाई 1898 को पंजाब के सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा लाहौर, आगरा और इलाहाबाद विश्वविद्यालयों से प्राप्त की। प्रारंभ में वे अर्थशास्त्र के प्राध्यापक बने और जल्द ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ गए। 1921 में असहयोग आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के साथ उन्होंने देश सेवा की राह चुनी। स्वतंत्रता संग्राम और समाज सेवा:गुलजारीलाल नंदा ने अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन में लंबे समय तक काम किया और श्रमिकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। […]