Tag Archives: Bihar Bhagalpur railway station

Noimg

एकचारी और घोघा स्टेशनों के बीच RH गर्डर लांचिंग की सफलतापूर्वक समाप्ति || GS NEWS

बिहारभागलपुररेलवेDESK 1010

@ कहलगांव से जमालपुर के बीच लांच किया गया RH गर्डर की यह छठी ओपनिंग है। प्रदीप विद्रोही भागलपुर। मालदा मंडल, पूर्व रेलवे, जो कि मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित और निर्बाध संचालन के लिए सुधारने की दिशा में काम कर रहा है। एक महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग उपलब्धि के तहत इस मंडल ने एकचारी और घोघा स्टेशनों के बीच किमी 280/8-9 पर RH (रिस्ट्रीक्टेड हाइट) गर्डर को सफलतापूर्वक लांच किया। जो एक अतिरिक्त ओपनिंग से संबंधित था।यह महत्वपूर्ण कार्य मालदा मंडल की व्यापक बाढ़ निवारण रणनीति का हिस्सा है और इसे 01:00 AM से 05:00 AM तक निर्धारित ब्लॉक के दौरान प्रभावी ढंग से निष्पादित किया गया। चार घंटे के भीतर पूरा […]

Noimg

भागलपुर स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच || GS NEWS

बिहारभागलपुररेलवेDESK 1010

अभियान, रु 10,68,20 का महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त प्रदीप विरोधी भागलपुर। मालदा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिवीजन ने 21 जनवरी को करीब आठ घंटे तक भागलपुर स्टेशन पर एक विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान आयोजित किया। इस अभियान का नेतृत्व रेलवे मजिस्ट्रेट श्रीमती रिंकी कुमारी ने किया। इसमें क्षेत्रीय अधिकारी/भागलपुर प्रवीन कुमार भी शामिल थे। यह अभियान एक सशक्त टीम द्वारा किया गया। जिसमें वाणिज्यिक निरीक्षक (सीएमआई)/भागलपुर फूल कुमार शर्मा, टिकट जांच कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी भी शामिल थे। इस पहल से डिवीजन की जिम्मेदार यात्रा को बढ़ावा देने और यात्री सुविधा को बढ़ाने की प्रतिबद्धता का पता चलता है। रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर […]