Tag Archives: Bihar Bhagalpur ramdhuni

Noimg

कसमाबाद गांव में 24 घंटा अखंड रामधुन का समापन||GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के कसमाबाद गांव स्थित आनंद मार्ग भवन में आयोजित 24 घंटे के अखंड रामधुन “बाबा नाम केवलम” का समापन 19 जनवरी को आर्चाय कल्याण मित्रानंद द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 18 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। समापन समारोह के दौरान हजारों गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए और नारायण भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आर्चाय कल्याण मित्रानंद, पूर्व विधायक प्रत्याशी रवि सुमन उर्फ अरुण मंडल, नवादा मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल, कसमाबाद दियारा के मुखिया अरविंद मंडल, आर्मी से रिटायर्ड बिजय कुमार यादव, श्याम कुमार, नचिकेत कुमार, हरिश्चंद्र कुमार और कृष्णा कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। पूर्व विधायक प्रत्याशी रवि सुमन ने कहा कि यह आयोजन हर वर्ष देश में […]