Tag Archives: Bihar Bhagalpur sadak durghatna

बीती रात कार टकराई सड़क किनारे रखी लकड़ी से, नाजुक स्थिति में चल रहा इलाज ।। GS NEWS

घटनादुखदभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 1010

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर चौक 14 नंबर सड़क पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे एक तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे रखे लकड़ी के ढेर से टकरा गई। ग्रामीणों के मुताबिक, कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पहले बिजली के पोल से और फिर सड़क किनारे रखे लकड़ी के गठ्ठरों से जा टकराई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की कार्रवाई और घायलों का इलाजपुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत खरीक अस्पताल भेजा गया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार में कुल तीन […]