January 20, 2025
फुटकर विक्रेता संघ अपनी मांगों को लेकर पहुँचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय||GS NEWS
अनुमंडल अस्पतालधरना प्रदर्शनबिहारभागलपुरDESK 101भागलपुर में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के तहत फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में फुटकर विक्रेता संघ पिछले एक सप्ताह से जिला अधिकारी कार्यालय सहित विभिन्न अधिकारियों के कार्यालय का दौरा कर रहा है। इसी क्रम में आज फुटकर विक्रेता संघ अपनी मांगों को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। फुटकर दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उनकी दुकानें हटा दी गई हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें एक स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जाए, जहां वे पुनः अपना व्यवसाय […]