Tag Archives: Bihar Bhagalpur sarkari Yojana

भागलपुर-नॉर्थ बिहार को जोड़ने के लिए 1094 करोड़ की इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना केंद्र के पास ।। GS NEWS

निर्माणबजट पेशभागलपुरDESK 1010

भागलपुर से नॉर्थ बिहार तक कोयला रैक की तेज और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 1094 करोड़ रुपये की इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना की फाइल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर के तहत भागलपुर से जमालपुर तक 53 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। कोयला रैक के आवागमन में होगी तेजी ईसीएल राजमहल से आने वाले कोयले के रैक को उत्तर बिहार तक पहुंचने में अब तक सवारी ट्रेनों के कारण कई स्टेशनों पर रुकना पड़ता है। तीसरी लाइन बनने के बाद रैक की आवाजाही बिना किसी बाधा के हो सकेगी, जिससे रेलवे को राजस्व का लाभ होगा और कोयला समय पर अपने गंतव्य […]