February 1, 2025
टीएमबीयू की पूर्व छात्रा गुंजन करेगी इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च. || GS NEWS
निरीक्षणबिहारभागलपुरDESK 101@ दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में PhD के लिए हुआ चयन।प्रदीप विद्रोही भागलपुर। टीएमबीयू स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग की छात्रा रही गुंजन कुमारी ने एक बार फिर विभाग का नाम रौशन किया है। गुंजन का चयन दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज में रिसर्च के लिए हुआ है। उस डिपार्टमेंट को UGC द्वारा सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज का दर्जा मिला है। वहां वह भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी के नैतिक मूल्यों से संबंधित इंटरडिसिप्लिनरी स्टडी करने वाली हैं। INFLIBNET डेटाबेस के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस टॉपिक पर रिसर्च करने वाली वह पहली रिसर्च स्कॉलर होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी IITs और IISc के साथ भारत सरकार के इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस की सूची में शामिल […]