Tag Archives: Bihar Bhagalpur Vidyut utsav

जमालपुर TRD ने विद्युत संचालन के 100 वर्षों की महाकाव्य यात्रा का उत्सव ज्ञान के दीप से मनाया. || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर। ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिवीजन ने भारतीय रेलवे में विद्युत संचालन के 100 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया। यह शताब्दी उत्सव जमालपुर के OHE और PSI डिपो में आयोजित किया गया। जिसमें मालदा डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) मनीष कुमार गुप्ता की मार्गदर्शन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और संगोष्ठी शामिल थीं, जो विद्युत संचालन के भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में अहम योगदान को उजागर करने के उद्देश्य से थीं। दिनभर चले इस उत्सव की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से हुई, जिसमें जूनियर और सीनियर श्रेणियों के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विजेताओं को विद्युत संचालन के महत्व के बारे में उनके कलात्मक चित्रण के लिए पुरस्कार […]