January 18, 2025
विक्रमशीला विश्वविद्यालय का लौटेगा गौरव, जानिए कब होगा केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास ।।GS NEWS
बिहारभागलपुरविक्रमशिलाDESK 101प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के धूमिल होते अतीत को खोए हुए गौरव को केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में वैश्विक पटल पर लाने की दिशा में कवायद तेज हो चुकी है। संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल से मई महीने में केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रख सकते हैं, लेकिन इसके पहले इसी साल किराए के भवन में कक्षाएं संचालित हो सकती हैं। छात्रों का नामांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर पहल हो रही है। VO 1 – भागलपुर के कहलगांव स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय के भग्नावशेष से थोड़ी दूर अन्तिचक और मलकपुर मौजा में जमीन चिन्हित की गई है। कुल 208 एकड़ जमीन का चयन किया गया है, और जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार ने 88 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके साथ ही, […]