January 20, 2025
शादी नहीं होने से नाराज युवती ने लगाई फांसी: पिता बोले- दो बार प्रेमी के साथ भागी थी, आठ दिन पहले नेपाल से लौटी || GS NEWS
आपसी विवादघटनादुखदबिहारDESK 101बिहार में 20 वर्षीय रोबिना खातून ने प्रेमी से शादी न होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। दो बार घर से भाग चुकी थी युवती मृतका के पिता मंजूर मियां ने बताया कि पढ़ाई के दौरान रोबिना का एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था। वह शादी करने की जिद में दो बार घर से भाग चुकी थी। आठ दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ नेपाल भाग गई थी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसे बरामद किया था। प्रेमी से शादी की जिद परिजनों ने रोबिना को दूसरी जगह शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। वह अपने प्रेमी के साथ ही शादी […]