Tag Archives: bihar me bharshtachar ki

बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया करीब 1710 करोड़ रुपए की लागत से बना लोगों की उम्मीदों का सुल्तानगंज अगवानी पुल // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में दो जिलों को जोड़ने वाली सुलतानगंज से अगुवानी के बीच बन रहे गंगा नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज पाया संख्या 5 से 4 और 6 को कनेक्ट करने हेतु बनाए गए सिग्मेंट ध्वस्त होकर अहले सुबह नीचे गिर गया। जिसमें करोड़ों रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।पूल का निर्माण 2014 में शुरू हुआ वही 2019 में इसका काम पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था। पुल निर्माण का काम एसके सिंगला कंपनी कर रही है।पूल की कुल की लागत 1710 करोड़ रूपया है। इससे पहले कोसी नदी पर बन रहे पुल निर्माण के दौरान 4 साल पहले इसी कंपनी के द्वारा जब काम किया जा रहा था तब भी इसी […]