Tag Archives: Bihar rajya

बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत ने प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष किया धरना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। यह धरना मुख्य रूप से दफादार चौकीदारों के सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों की बहाली की मांग को लेकर किया गया। धरने का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संत सिंह, राज्य कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह, राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रमंडलीय अध्यक्ष कैलाश झा, बांका जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान, मनोहर पासवान और भगवान सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर संत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार से मांग की गई है कि पूर्व में सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्ति होने वाले दफादार चौकीदारों के आश्रितों की बहाली के लिए उच्च न्यायालय पटना ने जो निर्णय लिया था, उसके प्रभाव को […]

Noimg

बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन में उप विजेता बने नवगछिया टीम के खिलाड़ियों को विधायक ने किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बुधवार को बिहपुर डाकबंगला मैदान बिहार स्टेट चैंपियनशिप में उपविजेता बनकर लौटी नवगछिया जूनियर बालक बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों का अभिनंदन हुआ।सम्मान समारोह की अध्यक्षता नवगछिया पुलिस जिला संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल व संचालन जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।मालूम हो कि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 31वीं बिहार राज्य बालक/बालिका जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर तक मुजफ्फरपुर में हुआ था।इधर सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में पुष्कर कुमार ( कप्तान ) बिट्टू कुमार (उपकप्तान) अजीत कुमार, मन्नू कुमार,आदित्य राज,प्रियांशु कुमार,शिवम कुमार,गोल्डन कुमार, अमर कुमार,साकेत कुमार।टीम मैनेजर:करण कुमार पंडित,प्रशिक्षक आशीष उर्फ सन्नी कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा,अमित कुमार,सूरज कुमार आदि शामिल थे।वहीं सम्मान […]

बिहार राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पटना,पूर्वी चम्पारण,वैशाली के पहलवानों ने अपने-अपने मुकाबले जीते बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के तत्वावधान में चौथी बिहार राज्य कैडेट, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप आज से गुलाबबाग राधाकृष्ण मंदिर बाढ़ ( पटना ) में शुरू हुआ। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों पुरूष/महिला एवं बालक/बालिका खिलाड़ी सहभागिता कर रहें हैं। पुरूष वर्ग के 74 किलोग्राम वजन वर्ग के उदघाटन मुकाबले में सचिन ( पटना ) ने विवेक ( खगड़िया ) को 7-5 अंकों से व महिला वर्ग के 42 किलोग्राम वजन में सुमन कुमारी ( वैशाली ) ने लता खातून ( पूर्वी चम्पारण को 5-4 अंकों से, 46 किलोग्राम में माही ( पटना ) ने प्रियंका ( खगड़िया ) को 8-6 अंकों से, व पुरूष में 62 […]

Noimg

बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर,बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया गया है यह राज्य के सभी जिलों में स्थापित डीआरसीसी बीएसईएफसीएल कार्यालय में नियोजित एसडब्लूओ और एमपीए का संयुक्त संगठन है इन लोगों की मांगे हैं कि हम लोगों की नियुक्ति दूर-दूर जिलों में कर दी जाती है और उतना वेतन नहीं मिल पाता है कि हम लोग अपने परिवार को ढंग से चला पाए हम लोगों के मांग है हम लोगों की परमानेंट सर्विस सुनिश्चित की जाए वेतन में वृद्धि की जाए और जिस जिले के जो कर्मि है उन्हें उनके ही जिले में नियुक्ति दी जाए वही प्रदर्शनकारी बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के सभी कर्मियों ने […]

Noimg

बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ अपनी मांगों को लेकर कर रही है लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

इनकी मांगे हैं त्रियस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर भीएलडब्लू /भीईडब्लू समायोजन पर हो नियुक्ति भागलपुर में बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ जिला इकाई भागलपुर का चरणबद्ध आंदोलन निरंतर जारी है , बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कर्मियों का साफ तौर पर कहना है कि हमें त्रियस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर वीएलडब्लू/ वीईडब्लू समायोजन पर नियुक्ति की जाए जिससे हम लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और हमलोग आज के आर्थिक युग में. सरवाइव कर पाए अन्यथा हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे वही एक प्रदर्शनकारी किसान सलाहकार ने कहा हम लोग 13 वर्षों से इस में अपना जीवन दिया है और पूरी तन्मयता से काम किया है हम लोगों को मात्र ₹13000 मिल रहे हैं जिससे न […]

Noimg

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर सौपे गए ज्ञापन, कहा -जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक चलता रहेगा प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा आज समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे उन लोगों ने आक्रोशित मुद्रा में प्रशासन हुआ राज्य सरकार को कोसते हुए जमकर नारेबाजी की, वहीं उन्होंने कहा पुरानी पेंशन योजना जल्द से जल्द प्रारंभ करें वही समान वेतन देने की बात जल्द से जल्द पारित करें इसके अलावे कई मांगों की सूची उन लोगों ने आवेदन पर अंकित कर जिलाधिकारी को सौंपा साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो यह प्रदर्शन और भी बड़ा रूप धारण करेगी। DESK 04

Noimg

बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के द्वारा किया गया अपनी मांगों को लेकर 4 दिवसीय धरना || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के द्वारा डीआरसीसी सेंटर सह बीएसईएफसीएल कार्यालय में कार्यरत एसडब्ल्यूओ और एमपीए के संयुक्त संगठन के द्वारा चार दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। इन लोगों का कहना है कि हमलोगों को आश्वासन दिया गया था कि आप लोगों की मांगें जल्द पूरी की जाएगी लेकिन आश्वासन देकर हम लोगों को ठगने का काम कर रही है ,सरकार द्वारा इन लोगों की नियुक्ति सुनिश्चित. किए जाने की बात की गई थी। लेकिन आज तक इन लोगों की नियुक्ति सरकार के द्वारा नहीं की गई। वहीं इन लोगों का कहना है कि मानदेय भी काफी कम है और अपने गृह जिला से काफी दूर इन लोग की पोस्टिंग की गई है। इन लोगों […]

Noimg

बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के द्वारा किया गया अपनी मांगों को लेकर 4 दिवसीय धरना || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के द्वारा डीआरसीसी सेंटर सह बीएसईएफसीएल कार्यालय में कार्यरत एसडब्ल्यूओ और एमपीए के संयुक्त संगठन के द्वारा चार दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। इन लोगों का कहना है कि हमलोगों को आश्वासन दिया गया था कि आप लोगों की मांगें जल्द पूरी की जाएगी लेकिन आश्वासन देकर हम लोगों को ठगने का काम कर रही है ,सरकार द्वारा इन लोगों की नियुक्ति सुनिश्चित. किए जाने की बात की गई थी। लेकिन आज तक इन लोगों की नियुक्ति सरकार के द्वारा नहीं की गई। वहीं इन लोगों का कहना है कि मानदेय भी काफी कम है और अपने गृह जिला से काफी दूर इन लोग की पोस्टिंग की गई है। इन लोगों […]

बिहार राज्य सीनियर वर्ग जूडो प्रतियोगिता 2022-23 का हुआ पटना के बिहटा में सफल आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर की नजराना नाज ने स्वर्ण पदक पर किया कब्जा भागलपुर /निवास मोदी भागलपुर। बिहार राज्य सीनियर वर्ग जूडो प्रतियोगिता 2022 23 में भागलपुर जिला एवं द इंस्टिट्यूट ऑफ स्नेक फिस्ट मार्शल आर्ट के 4 खिलाड़ी ने पदक पे अपना कब्जा जमाया, जिसमें 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य* हासिल किया है बालिका वर्ग मे 48 किलो भार में ऋचा सिंह:- कांस्य ,52 किलो भार में अन्नु राज:- कांस्य और 78 किलो भार में नजराना नाज ने स्वर्ण पदक हासिल की है वही बालक वर्ग में 90 किलो भार में अमित शाह ने रजत पदक हासिल कर भागलपुर का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाने वाली भागलपुर की खिलाड़ी नजराना नाज जिनके कोच मो. मसी […]