April 13, 2025
बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शॉट बॉल डे-नाईट चैंपियनशिप, बेगूसराय ने सारण को दी मात ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK2025बिहपुर | बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग मैदान में शनिवार की शाम प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शॉट बॉल डे-नाईट चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में बेगूसराय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारण को पराजित किया। इसके अलावा अन्य मुकाबलों में मुंगेर ने समस्तीपुर, जमालपुर ने खगड़िया, एसओएस बेगूसराय ने बांका, मुंगेर ने नवगछिया, बेगूसराय ने डीएवी और मधेपुरा को हराया। जमालपुर ने दरभंगा और सहरसा को शिकस्त दी, जबकि मुंगेर ने पूर्णिया और भागलपुर को हराकर अपना दबदबा कायम रखा। एसओएस बेगूसराय को कटिहार से वॉकओवर मिला। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजद नेता अवनीश कुमार ने किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में ईसी रेलवे थानाबिहपुर के एडीईएन नवीन कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, आईओडब्लू कुर्सेला लालबिहारी […]