May 1, 2022
जीवन जागृति सोसायटी ने किया बिहार विधान परिषद में आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह का आयोजन // GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 Bपूरे बिहार से करीब 100 लोगों को किया जाएगा सम्मानित निभाष मोदी,भागलपुर ।भागलपुर, बिहार में पहली बार फरिश्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो किसी भी सड़क दुर्घटना, जल दुर्घटना, आगजनी, कोरोना आदि दुर्घटनाओं में दूसरे की मदद किए हैं।जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर के द्वारा बिहार विधान परिषद पटना में आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह मे बिहार के हर कोने से तकरीबन एक सौ लोगों को आपदा फरिश्ता सम्मान से सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में जीवन जागृति सोसायटी के अलावे समाजसेवी, शिक्षाविद, राजनेताओं ने भी शिरकत किया ।बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान ऐसे लोगों को दिया गया है जो किसी व्यक्ति के दुर्घटना होने के बाद निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता […]