Tag Archives: bihpur ke

बिहपुर के जामा मस्जिद में तरावीह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । माह ए रमजान में शुरू हुए खत्म कुरान की मुकम्मल कुरान शरीफ की खत्म तरावीह की नमाज अदा की गई। तरावीह की नमाज मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के शिक्षक हाफिज काडी तारीक अनवर के दूारा सुनाई गई। तरावीह के समापन पर बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पानी, तेल, धागा लेकर दम (फिकवाने) पहुंचे थे। मौके पर बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान में मुकम्मल कुरान शरीफ को सुनना साहबे कराम की सुननत है। तरावीह के समापन के मौके पर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, इरफ़ान आलम, कर्रार खॉ, ऐनामुल आलम, […]

बिहपुर के कोसी पार गोविंदपुर-मुसहरी व कहारपुर के कटाव विस्थापितों के पुर्नवास का मुद्दा सदन में उठाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

वीरपुर-बिहपुर एनएच 106 सडक सह पुल के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशी से वंचित रैयतों व किसानों का मुद्दा उठाया नवगछिया । बिहपुर विस के भाजपा विधायक इं शैलेंद्र ने गुरुवार को गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से बिहपुर प्रखंड के कोसी पार गोविंदपुर-मुसहरी व कहारपुर के कटाव विस्थापितों के पुर्नवास का मुद्दा बिहार विधानसभा के सदन में उठाया। विधायक श्रीशैलेंद्र ने कहा कि 2015 से ही कुल 327 विस्थापित परिवार बिहपुर में रेलवे की जमीन पर व अन्य जगह जैसे-तैसे रहने को विवश है। बसावट के लिए अबतक इन्हें जमीन आवंटित नहीं किया गया है। वर्ष 2022-23 में केवल 80 व वर्ष 2024-25 में 50 यानि कुल 130 विस्थापित को ही जमीन का पर्चा मिला है। इधर रेलवे […]

बिहपुर के सभी मस्जिदों में माह ए रमजान के पहले जुमा पर उमड़ी लोगों की भीड़ ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के जामा मस्जिद मे माह ए रमजान के पहले जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। यहॉ बडी संख्या में नमाजी पहुंचे थे बिहपुर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी के अगवाई में नमाजीयों ने नमाज अदा किया। मिलकी में हजरत मौलाना शमसीर आलम, गौरीपुर में हजरत मौलाना साजिद रजा, बभनगामा हजरत मौलाना इरफान आलम, झंडापुर में हजरत मौलाना राकीव रजा, हिरदीच में हजरत मौलाना मोवबशीर रजा, सहोडी, नन्हकार, काजी टोला जमालपुर, मिराचक आदि मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई। बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि पहला अशरा मे रोजेदारो पर […]

Noimg

बिहपुर के सोनवर्षा गांव में श्री विष्णु महायज्ञ में उमड़ा आस्था का सैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भक्ति और अध्यात्म से सराबोर माहौल, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में मंगलवार से शुरू हुए नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। महायज्ञ में श्रद्धालु महिला-पुरुषों की बड़ी संख्या उमड़ी हुई है और यज्ञ मंडप की परिक्रमा के दौरान क्षेत्र भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति अवधिकशोर राय, सचिव डा. निरंजन कुंवर, कोषाध्यक्ष समरेंद्र कुमार और आयोजन संयोजक अजय उर्फ लाली कुंवर ने बताया कि महायज्ञ मंडप में 21 विद्वान और प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार किए जा रहे हैं, जो सम्पूर्ण क्षेत्र को एक भक्तिमय वातावरण में रंग रहे हैं। गुरुवार […]

Noimg

बिहपुर के झंडापुर स्थित बड़ी काली मंदिर से दान पेटी से चोरी | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : शनिवार को झंडापुर स्थित बड़ी काली मंदिर से चोरी का मामला सामने आया। इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यम कुमार साकिन झंडापुर नें बताया कि जब वह सुबह लगभग दस बजे मंदिर में मिस्त्री को काम करवाने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दान पेटी का ताला खुला हुआ था। दान पेटी में पिछले एक साल से श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई राशि रखी हुई थी, जिसमें कागज के नोट और पैसे थे । अध्यक्ष ने बताया कि दान पेटी में काफी राशि थी, और जब उन्होंने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तो पता चला कि रात्रि 1:20 बजे के आसपास एक व्यक्ति ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से राशि चुरा […]

Noimg

बिहपुर के मड़वा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट, मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरमारपीटDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में मड़वा गांव निवासी सुमीत चौधरी, पिता अरुण चौधरी ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। अपने आवेदन में सुमीत चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह खेत के लिए खाद लेने चौक जा रहा था, तभी गांव के ही बुआ कुंवर, रोहित कुंवर और निलेश कुंवर (पिता स्व. गणेश) ने मोटरसाइकिल रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बुआ कुंवर के चचेरे भाई कन्हैया कुंवर (पिता बिकाश कुंवर) एवं अन्य लोगों ने भी मिलकर बुरी तरह पिटाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि बुआ कुंवर के हाथ में हथियार था, जिसकी […]

Noimg

बिहपुर के जयरामपुर में दूध डेयरी का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों को दूध बेचने के लिए अब दूर जाने की जरूरत नही है क्योकि बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर में दूध डेयरी की शुरुआत की गई है। सिंधु डेयरी को हाईटेक तरीके से बनाया गया है। नवगछिया समेत कई गांव भागलपुर शहरों को इसका फायदा होगा। इसके अलावा आस-पास के जिलों के पशुपालक और किसानों को भी डेयरी की शुरुआत होने से बड़ा लाभ मिलेगा। डेयरी संचालक रंधीर मिश्रा ने कहा कि यहां दूध की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बिहपुर में डेयरी खुलने से लोगों को रोजगार और पशुपालकों को दूध बेचने में आसानी होगी। इतना ही नहीं सिंधु डेयरी पर दूध के दाम भी अच्छें मिलेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र से […]

Noimg

बिहपुर के एनडीए कार्यालय में राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का आज होगा सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर के एनडीए कार्यालय में बुधवार को अपराह्न चार बजे राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का सम्मान होगा। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने बताया कि 09 जनवरी को राज्यसभा सांसद सह बिहार भाजपा के सह प्रभारी दीपक प्रकाश व क्षेत्रीय प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी भी बिहपुर एनडीए कार्यालय पहुंच रहे है। वहीं इससे पूर्व यहां बिहपुर मंडल के बिहपुर-जमालपुर, बिहपुर मध्य व बिहपुर पूरब शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों व सदस्यों का प्रशिक्षण व सम्मान हुआ। भाजपा मुख्य प्रो गौतम व विस संयोजक दिनेश यादव ने प्रशिक्षण दिया। बताया कि दस जनवरी को बिहपुर दक्षिण व बभनगामा शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों व सदस्यों का प्रशिक्षण व सम्मान होगा। इस प्रशिक्षण में बूथ कमेटी को पन्ना प्रमुख, मन […]

Noimg

बिहपुर के हरियो पंचायत के तीन वार्डों में कोसी के बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त ||GS NEWS

गंगानवगछियाबाढ़बिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के तीन वार्डों में कोसी के बाढ़ का जलस्तर बढ़ने से पूरा जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। हरियो पंचायत के वार्ड संख्या 1 के आहुति, वार्ड संख्या 2 के बड़ीखाल, वार्ड संख्या 3 के गोविंदपुर गांव में रहने वाले आबादी का जीना बेहद मुश्किल हो गया। वहीं तीनों वार्डों के कई घरों में पानी घुस जाने से यहां के लोगों का जनजीवन पुरी तरह से मुश्किल में वीत रहे हैं। जिससे वहां के लोगों को‌ जानमाल का नुक़सान भी काफी हुआ है। इसी तरह पूर्व में भी कोशी कटाव हुआ था। जिसके कारण यहां के लोग पलायन कर चुके हैं। हरियों पंचायत प्रत्येक वर्ष कोशी का कहर झेलता है। यही […]

Noimg

बिहपुर के विद्यालय में रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मधुसुदन सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहपुर में बारहवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के नाम पर शिक्षकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली करने के विरोध में शनिवार को सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि बिना रसीद के उन्हें 1550 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क केवल 1430 रुपये है। इस मुद्दे को लेकर छात्रों ने मेहर नाज, विक्की कुमार, मो दिलशाद, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मनीषा कुमारी, रेशमा खातून, मो हसर, माधव कुमार और अनवर शईद सहित अन्य छात्रों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा। छात्रों ने विद्यालय की कुव्यवस्था पर भी […]