Tag Archives: bihpur ke

Noimg

बिहपुर के मडवा में हुआ कोचिंग का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ग्लोबल क्लासेस का उद्घाटन किया गया.मौके पर संस्था के संस्थापक रजनीश झा डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा टीचर सुभम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित मनोज ठाकुर, पंडित नीरज मिश्रा ,नीरजेश ठाकुर ,आरपीए के डायरेक्टर अभिजीत झा, इंडियन पब्लिक स्कूल नगरपारा प्रिंसिपल रोशन झा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने सामुहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया . मौके पर संस्थापक ने बताया कि यहां छ: से बाहर तक की सीबीएसई बिहार बोर्ड की तैयारी कराई जाएगी.एंव नवोदय, नेतरहाट,सैनिक स्कूल, रेलवे,एसएससी,बीपीएससी, आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की सफल तैयारी कराई जाएगी .मौके शिक्षक रजनीश झा,अभिषेक मिश्रा रोशन झा शुभम चौधरी डिस्को सहित ग्रामीण विक्की मिश्रा,सन्नी ,सोनू ,गोलू , सत्यम,रौशन,मंयक,सुभम, सहित […]

Noimg

बिहपुर के बभनगांवा में मनाई गयी फूलन देवी की जयंती ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के बभनगांवा में फूलन देवी की जयंती मनायी गयी.सामाजिक न्याय आंदोलन के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि फूलन देवी की विरासत को आगे बढ़ाने का मतलब,अन्याय-शोषण-दमन पर टिकी सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक व्यवस्था को बदलने की संगठित लड़ाई तेज करना है. बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के नसीब रविदास, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार के अनुपम आशीष ने भी संबोधित किया. अध्यक्षीय संबोधन में विवेका कुमारी ने कहा कि फूलन देवी के जीवन से हमें स्वाभिमान व आत्मसम्मान के साथ जीने और सम्मानजनक व गरिमापूर्ण जीवन के लिए लड़ने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर गौरव पासवान, मेनू रविदास, ई समरजीत राज, श्याम सकसेना, दीपक दीवान, गुंजन कुमारी, खुशबु कुमारी, रिया कुमारी, वन्दना कुमारी, लवली कुमारी, दीक्षा कुमारी, अरूण निषाद, ऑमप्रकाश छाया, जितेंद्र […]

Noimg

बिहपुर के मड़वा गांव से बालक लापता ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर:प्रखंड के मड़वा गांव के भोलास्थान के समीप त्रृषिदेव/महादलित टोला से 18 जुलाई को ही लापता हुए 14 वर्षीय गंभीर कुमार का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।बच्चे के लापता होने के बाद परिजन उसकी हर संभव जगह तलाश करने के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंचकर भी तलाश कर रहे हैं।लेकिन उसका कुछ पता नहीं पाने से पूरा परिवार परेशान व हलकान है।लापता बालक गंभीर के पिता सुबोध त्रृषिदेव प्रखंड के मवि मिलकी में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं।बच्चे के लापता होने की जानकारी जानकारी परिजनों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी दिया है। DESK 04

Noimg

बिहपुर के झंडापुर पूरब पंचायत के नवटोलिया में महिला ने की आत्महत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड तीन स्थित नवटोलिया में महिला ने गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला चानो यादव की पत्नी मौसम देवी (20) है. बताया गया कि मौसम देवी को मंगलवार की देर रात पति चानो यादव से झगड़ा हुआ था. इसी गुस्से में मौसम देवी पंखे से झूल गयी. महिला के गले में निशान साफ तौर पर दिख रहा था. आनन-फानन में पति व अन्य परिजनों ने उसे पंखे से उतारा और बिहपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज को लेकर भर्ती कराया. महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बुधवार की सुबह मृतका के मायके गोपालपुर, घोघा के परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची मौसम की […]

Noimg

बिहपुर के सोनवर्षा में लाभांश वितरण समारोह में पहुंचे विधायक व विमूल भागलपुर के प्रबंध निदेशक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

वर्ष13-14, 14-15,15-16 व 16-17 का हुआ लाभांश वितरण बिहपुर:प्रखंड के सोनवर्षा में शनिवार को बड़ी भगवती स्थान के समीप सोनवर्षा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा लाभांश वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस तृतीय लाभांश वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ई.शैलेंद्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में विमूल भागलपुर के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार पहुंचे थे।समारोह का उद्घाटन विधायक श्री शैलेंद्र ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित करके किया।इस मौके पर सोनवर्षा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड अपने कुल 157 दुग्ध उत्पादकों के बीच लाभांश का वितरण किया ।जिसमें उन्हें फ्रिज,कूलर,टीवी,साउंड सिस्टम,आलमीरा समेत अन्य पुरस्कार मिले।इस मौके पर समिति के अध्यख्ज्ञ संतोष कुमार व सचिव लक्ष्मण कुमार ने बताया कि दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच वर्ष13-14, […]

Noimg

बिहपुर के ईबरार आलम चुने गए भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – भागलपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ के निर्देश पर जिला तदर्थ कमेटी के संयोजन में भागलपुर में हुआ।यह चुनाव बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से पयग्वेक्षक के रूप में अमित कुमार व निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार थे।इस चुनाव में भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि बिहपुर के ईबरार आलम चुने गए।जबकि मेजर अजीत सिंह अध्यक्ष व एम जेड शम्स निर्विरोध सचिव मनोनीत हुए। दसके अलावा अक्षय शुक्ला उपाध्यक्ष,संदीप संयुक्त सचिव व एसएम संदेश को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस चुनाव में जिले के दर्जनों क्रिकेट क्लबों ने भाग लिया।इधर भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि चुने जाने पर ईबरार आलम ने कहा कि गठित जिला कमेटी जिले में क्रिकेट व खिलाड़ियों के समग्र […]

Noimg

बिहपुर के मस्जिदों एवं ईदगाहों मेंं अदा किया गया ईद की नमाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को प्रखंड में ईद का त्योहार शान्ति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया .वहीं प्रखंड के सभी मस्जिदों में 8:30 से 9:30 बजे के बीच ईद कि नमाज सम्पन्न हो गई थी.जबकि बिहपुर के ऐतिहासिक ईदगाह के मैदान में दिन के 9:30 बजे ईद कि नमाज सम्पन्न हुआ.वही नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद कि मुबारकबाद दी . साथ ही ईद के मौके पर घरों में सवई व. मिठाई खिलाकर पर्व को और भी मिठास भरा बना दिया.वही ईद को लेकर बिहपुर थाना एवं झंडापुर ओपी द्वारा सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था कि गई थी.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूरे दिन थानाक्षेत्र में गश्त […]

Noimg

बिहपुर के जामा मस्जिद में तरावीह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – माहे रमजान में शुरू हुये खत्म कुरान की मुकम्मल कुरान शरीफ की खत्म तरावीह की नमाज अदा की गई .तरावीह की नमाज मधेपुरा के हाफिज काडी इमरोज आलम फरीदी के दूारा तरावीह सुनाई गई. तराबीह के समापन पर बडी संख्या में मुसलीम समाज के लोग पानी, धागा, तेल लेकर दम( फुकाने) पहुंचे थे मौके पर बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के. सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान में मुकम्मल कुरान शरीफ को सुनना साहब -ए-कराम की सुन्नत है और नमाज- ए – तराबीह सुन्नत ए मौकदा( आवश्यक) है.तराबीह के समापन के मौके पर जामा मस्जिद के इमाम अबूसालेह फरीदी सहित लोग […]