Tag Archives: bihpur ke

Noimg

बिहपुर के मड़वा में तीन बंद घरों में चोरों ने किया हाथ साफ, चोरी के समान के साथ चोर को दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड 8 मड़वा गांव में तीन बंद घर में चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है. चोर ने निर्भय कुमार झा ,मिथलेश झा एवं स्व मनोज झा के बंद घर के ताले को तोड़कर जमकर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।गृहस्वामी का घर बंद बाहर रहता है. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देख कर गृहस्वामी को फोन पर अवगत कराया. वहीं चोर नीरज ठाकुर चोरी का समान बुधवार को बेचने जा रहा था. इसी क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने सख्ती से पूछताछ किया तो चोर नीरज ने दुकानदार का नाम बताया.पुलिस जब दुकानदार के दुकान […]

Noimg

बिहपुर के अभिमन्यु को मिला सम्राट अशोक रत्न अवार्ड ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत ) के संयोजन में प्रखंड के झंडापुर निवासी प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा को महान सम्राट अशोक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में किया गया था.वहीं अभिमन्यु कुशवाहा को समाज में अच्छे कार्यों व सर्वश्रेष्ठ योगदान करने को लेकर दिया गया है.महान सम्राट अशोक रत्न अवार्ड मिलने पर अभिमन्यु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा का आभार जताया. DESK 04

Noimg

बिहपुर के मिल्की में दाता मांगनशाह रहमतूल्ला अहैल का सलाना उर्स -ए -पाक चादरपोशी के साथ शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – कौमी एकता , आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का प्रतीक बन चुके मिल्की गांव स्थित सैय्यदाना हज़रत दाता मांगनशाह रहमतूल्ला अलैह का सलाना उर्स -ए -पाक गुरुवार से रात 12 बजकर 6 मिनट पर पहली चादरपोशी के साथ शुरू हो गया.परम्परा के अनुसार हिन्दू कायस्थ परिवार के श्री मजूमदार के वंशज हीरा कुमारी ,उज्जवल कुमार दास एवं अक्षय दास ने अपने पूरे परिवार के साथ दाता की चादरपोशी किया एवं दूसरी चादरपोशी बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद ने किया. इसके बाद आम जायरीनों के द्वारा चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो गया.जायरीन की इतनी भीड़ थी की मजार परिसर में तिल रखने की जगह नही थी.जायरीनों के द्वारा चादरपोशी के बाद नियाजफातीया खानी अपनी मन्नत के अनुसार मुर्गा , खस्सी का […]

Noimg

बिहपुर के स्वराज आश्रम में 8 बजे फहरेगा तिरंगा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.बिहपुर स्वराज्य आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम सुबह 8 बजे , खादी भंडार में 8:10 बजे , प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रीमा देवी 8:30 बजे बाल विकास , 8:50 बजे बीआरसी, 9:00 बजे , भाजपा कार्यालय में 9:15 बजे , राजद कार्यलय में 9:20 बजे ,बिहपुर सीएचसी में प्रभारी मुरारी पोद्दार 9:30 बजे , बिहपुर डाकबंगला में जिप मोइन राइन 9: 30 बजे , जदयू कर्यालय में 9:45 बजे ,झंडापुर ओपी मे प्रभारी अजीत कुमार 10:30 बजे, बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह 10:00 बजे समेत अन्य स्थानों व संस्थानों में भी झन्डोत्तोलन […]

बिहपुर में नववर्ष पर रहा उत्सबी माहौल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड में नववर्ष 2023 के अवसर पर पूरी तरह से उत्सबी माहौल रहा.सबो नें अलग -अलग अंदाज़ में नववर्ष को सेलिब्रेट किया।वहीं बिहपुर में पंसस अमन आनंद जमालपुर में रूपेश सिंह , बभनगामा में राहुल कुमार,बिहपुर बाजार में महमूद गजनवी के संयोजन में युवाओं ने नववर्ष को नए अंदाज में केक काटकर एवं आतिशबाजी कर मनाया।वहीं जमालपुर गांव में रूपेश सिंह, लाखो सिंह, सुमन ठाकुर, राहुल ठाकुर, नीलेश सिंह, बंटी सिंह, आदि युवाओं नें सड़क हैपी न्यू ईयर लिख कर व एक दूसरे से गले मिलकर नये साल का जश्न मनाया.वही छात्राओं ने अपने शिक्षक को ग्रिटींग कार्ड देकर व पैर छूकर नये साल का जश्न मनाया. DESK 04

Noimg

बिहपुर के ज्ञानदेव मनोनीत हुए चयनकर्ता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – 30 नवंबर से एक दिसंबर तक गजाधर भगत महाविद्यालय नवगछिया में अंतर महाविद्यालय महिला/पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगा।प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए रविवार को महाविद्यालय के अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद दिव्य प्रियदर्शी ने बताया कि जीबी कालेज क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर विश्व विद्यालय टीम के लिए बिहपुर निवासी सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार को उर्पयुक्त प्रतियोगिता के कालेज टीम का चयनकर्ता तिलकामांझी भागलपुर युनिर्वसिटी स्पोर्टस काउंसिल के सेक्रेटी सुनील कुमार सिंह ने मनोनीत किया है.इलाके के लोगों ने ज्ञानदेव को बधाई दिया. DESK 04

Noimg

बिहपुर के सिद्द शक्तिपीठ मां वामकाली कि महाआरती में एसपी एस के सरोज हुए शामिल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

देर रात हुई पूजा बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9स्थित सिद्धपीठ के नाम से विख्यात करीब 22 फीट ऊंची मां वामकाली की प्रतिमा सोमवार की शाम पिंडी पर विराजमान हुई.जहां बिहपुर रामजानकी ठाकुर वाड़ी के महंथ नवल किशोर दास व मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा की अगुआई में मां वामकाली की संध्या महाआरती किया गया. महाआरती में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज समेत पूजा महासमिति के पीएम गौरव शर्मा ,शम्भूनाथ मिश्रा, सोमनाथ झा ,सरपंच अशोक गोस्वामी,डॉक्टर राजकिशोर मेहता ,पूर्णेन्दु वर्मा भी शामिल हुए।वही देर रात मां वामकाली की वैदिक व तांत्रोक्त विधि से पूजा- अर्चना हुई.जिसके बाद श्रधालुओं में मां को पाठा का बलि भी दिया गया.इस दौरान विधि व्यवस्था की निगरानी के […]

Noimg

बिहपुर के अरसंडी निवासी राकेश बने सिविल जज,पिता के देहांत के बाद भी जारी रखा मेहनत,पाई सफलता || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे प्रयास में सफल होने पर बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर पांच अरसंडी गांव निवासी किसान अशोक कुमार/नूतन देवी के पुत्र राकेश कुमार दीपक उर्फ गोपाल का चयन सिविल जज जुनियर डिवीजन के लिए हुआ है।राकेश की इस सफलता पर पूरे गांव के लोग हर्षित व गौरवान्वित हो रहे हैं। चार वर्ष पूर्व पिता के देहांत के बाद भी राकेश ने अपना प्रयास जारी रखा।रविवार को नवगछिया पुूलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार अरसंडी पहुंचकर राकेश को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।ज्ञनदेव ने बताया कि राकेश खेल से. भी काफी लगाव रहते थे।इधर राकेश ने बताया कि 2018 में पिता के देहांत […]