February 14, 2025
बिहपुर मे मस्जिदों, खानकाहों व मजार शरीफ को किया गया रौशन ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहरी व ग्रामीण इलाके में शब ए बरात धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों, खानकाहों ,घरो और दुकानों को रंगीन बल्बो से रौशन किया। बडी संख्या में लोगों ने इस रात का एहतराम करते हुए अपने पूर्वजों के लिए खुदा से मगफेरत की दुआ मांगी। इधर बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने खानका स्थित सभी मजार शरीफ पर चिराग जलाया। इस मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी तारीक अनवर, कर्रार खॉ, गुलाम पंजतन, रहबर खॉ, रहनुमा खॉ, मेहरबान फरीदी, फारूक खलीफा, हमीद सहित मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के बच्चे शामिल थे। DESK […]