Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में नवसाक्षरों की कदाचार मुक्त महापरीक्षा संपन्न ,619 नवसाक्षर महिला हुई शामिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – महादलित , दलित , अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन जनशिक्षा निदेशालय के द्वारा रविवार को आयोजित किया गया।जिसमें 15 से लेकर 45 वर्ष तक की नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया . महापरीक्षा में कूल 680 महिलाओं ने पंजीयन कराया था. वही सभी सीआरसीसी में 619 महिलाओं ने भाग लिया एवं 61अनुपस्थित रहे.जिसमें महादलित 334 , दलित 172 व अल्पसंख्यक 113 महिलाएं शामिल हुई। वहीं परीक्षा के लिये कूल 9 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था ।जिसमें राजकीय मवि गौरीपुर ,मध्य विद्यालय लत्तीपुर, मवि बभनगामा, कन्या मवि सोनवर्षा, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी बिहपुर, मवि मड़वा, मवि झंडापुर, मवि हरिओ महेशपुर शामिल था.जिसमें शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के आरिफ हूसैन, शहनाज खातून, नागेश्वर […]

बिहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवारा के रूप में मनाया .इस कड़ी में किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में बिहपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया . वहीं प्रभारी जिला के मंत्री शंभू ठाकुर , वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष मंथ नवल किशोर दास ने कहा कि प्रकृति पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही जीव जंतु के. लिए भी महत्वपूर्ण है आइए हम सभी मिलकर वातावरण को सुरक्षित करें संरक्षित करें .मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रुप ने कहा कि वृक्ष है तो कल है वृक्ष के द्वारा छोड़ने वाला ऑक्सीजन के महत्व को विगत […]

Noimg

बिहपुर में जमीन खरीद -बिक्री करने वालों को मिली आज से फ्री बस सेवा ,घर से लाएगी फिर वापस भी पहुंचायेगी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर अवर निबंधन कार्यालय में सोमवार से जमीन की खरीद -बिक्री वालों को फ्री बस सेवा रजिस्ट्री शटल सेवा की शुरुआत हो गई.अवर निबंधक कृष्ण मोहन जायसवाल ने बताया की रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा बस सेवा की सुविधा निबंधन कराने ऑफिस आने वाले लोगों को बिचौलियों से बचाने की है।यह सुविधा उन्हें मिल सकेगी जो मॉडल डीड यानी ऑनलाइन रजिस्ट्री कराएंगे.बिहपुर अवर निबंधन कार्यालय के लिये रजिस्ट्री शटल बस सेवा रंगरा से 8:30 बजे खुलेगी और. मकनपुर ,नवगछिया,जीरोमाइल ,खरीक ,बिहपुर ,नारायणपुर से बिहपुर ऑफिस पहुंचेगी।यह फ्री बस सेवा है.यह एक माह के ट्रायल पर सेवा है.निबंधन कार्यालय का एक कर्मी बस में मौजूद रहेगा.जो पहचान करेगा की बस में आने वाले लोग जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े हुये है.निबंधन […]

Noimg

बिहपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ विश्वकर्मा पूजन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ शनिवार को जगह – जगह किया गया.इस दौरान बिहपुर रेलवे समेत अन्य कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी स्थापित किया था.रविवार को इन प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया. भगवान विश्वकर्मा का प्रतिमा बिहपुर के आईओडब्लू ,पॉवर हाउस ,सिग्नल ,व पीडब्लूआई कार्यालय समेत बस स्टेंड ,दुकानों ,गैराजों आदि में स्थापित किया गया था.विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा.वही रविवार को नम आंखों से भगवान विश्वकर्मा को लोगों ने विदाई दिया.उन्हें अगले वर्ष लोगों ने जल्दी आने को कहा.प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे के धुनों पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाये. DESK 04

Noimg

बिहपुर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वें जन्मदिन पर आज बिहपुर के जीपीओ के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से पत्र लिखकर आभार और शुभकामना संदेश वहीं मौके भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप के द्वारा पत्र भेजकर बधाई दिया. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर भोला कुंवर गोपाल चौधरी संजय राय भाजयुमो के चन्द्रकांत चौधरी राजेश कुमार ब्रजेश कुमार कल्याण झा विट्टू कुमार सत्यम सौरव कुमार आशुतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. DESK 04