Tag Archives: bihpur me

बिहपुर में सर्वदलीय नेताओं की बैठक में स्वास्थ्य व शिक्षा की समस्या पर चर्चा ,समस्याओं को ले जिला प्रशासन को सौपेंगे ज्ञापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर-  शनिवार को बिहपुर में स्वास्थ्य व शिक्षा की समस्या पर सर्वदलीय नेताओं की एक बैठक  डाकबंगला परिसर में हुई.इसकी अध्यक्षता मोइन राइन व संचालन गौतम कुमार प्रीतम ने किया.बैठक में शनिवार को प्रखंड के सोनवर्षा निवासी चितरंजन पोद्दार के 32वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी व नवजात शिशु  की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुई मौत पर बिहपुर के तमाम सामाजिक-राजनीतिक और जनप्रतिनिधि काफ़ी मर्माहत महसूस किया और  लोगों ने काफ़ी आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से  निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिला प्रशासन के समक्ष लिखित ज्ञापन देकर समस्या को उठाया जाए।  इसके लिए बिहपुर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले 11 सदस्य संयोजन समिति बनाया.जो आगे जनता के समस्या व मांग को लेकर जनता की आवाज […]

बिहपुर में खेलदिवस पर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभारतDESK 040

मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें बिहपुर:सोमवार को खेलदिवस के मौके पर नवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार सांयोजन में बिहपुर प्रखंड के रेलवे मैदान पर हरसाल की तरह बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया।साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,पुअनि आशुतोष कुमार,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह,हवलदार मनोज कुमार,द कंप्रेहेसिंव क्लासेस के शिक्षक पंकज कुमार, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व बिनोद भगत आदि द्वारा एक अंतराष्ट्रीय अंकित कुमार शर्मा व 15 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार […]

बिहपुूर में  राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चार फेंचाईजी टीमों के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – 8 से 11 सितंबर तक :प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजननवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा.इसके लिए चार फ्रेंचाईजी टीम के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बिहपुर के डाकबंगला परिसर में हुई.जिसमें बिहार वारियर्स टीम को बिहपुर के पंसस अमनआनंद ने,बिहपुर दबंग टीम को बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,राईजिंग बिहार को बिहपुर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी एवं रायल चैंलेंजर बिहार टीम को मां बिन्ध्वासिनी मेडिकल हाल/बिहपुर के गौतम उर्फ बालाजी ने खरीदा. सभी टीमों के टीम फ्रेंचाईजी टीमों के मालिकाें को जिप सदस्य मोईन राईन,ईरफान आलम समेत नवगछिया संघ के जिला उपाध्यक्ष शमीम […]

बिहपुूर में राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चार फेंचाईजी टीमों के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

8 से 11 सितंबर तक :प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजननवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा।इसके लिए चार फ्रेंचाईजी टीम के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बिहपुर के डाकबंगला परिसर में हुई।जिसमें बिहार वारियर्स टीम को बिहपुर के पंसस अमनआनंद ने,बिहपुर दबंग टीम को बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,राईजिंग बिहार को बिहपुर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी एवं रायल चैंलेंजर बिहार टीम को मां बिन्ध्वासिनी मेडिकल हाल/बिहपुर के गौतम उर्फ बालाजी ने खरीदा।सभी टीमों के टीम फ्रेंचाईजी टीमों के. मालिकाें को जिप सदस्य मोईन राईन,ईरफान आलम समेत नवगछिया संघ के जिला उपाध्यक्ष शमीम उर्फ मुन्ना,रोहन उर्फ […]

बिहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री का मना पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को  बिहपुर के सोनबर्षा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि मनाया गया. कार्यक्रम की  अध्यक्षता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने किया. मौके पर श्री चौधरी ने  कहा कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.राजनीति के अजातशत्रु, प्रखर कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है.मौके पर  भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय कुमार राय,  पूर्व आईटी सेल संयोजक संतोष कुमार ,भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण चौधरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, भाजयुमो जिला आईटी सेल संयोजक कल्याण झा, बिहपुर शक्ति केंद्र के प्रमुख भोला […]

बिहपुर में राजद कार्यकर्ताओं  ने मनाया जश्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर में  पंसस अमन आनंद की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।वहीं श्री आनंद ने कहा 2020 में जो तेजस्वी की प्राथमिकता थी. उसको तेजी अमल में लाया जाएगा और बिहार विकास की नई ऊँचाईयों को हासिल करेगा।वहीं महमूद गजनवी ने कहा बेरोजगारी के मुद्दों पार सरकार बनी है। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर रंजीत जगीरा ,सहादत ,निशांत ,राजा ,नवीन ,खुर्शीद आलम ,दिलखुश ,नीरज मंडल ,राजेश यादव आदि मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव को ले 25लोगों ने भरा नामांकन पर्चा  ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति में अध्यक्ष ,मंत्री व सदस्य  28 जून को होनेवाले मतदान को लेकर बुधवार को नामांकन के पहले दिन 25 लोगों ने पर्चा भरा.यह जानकारी देते हुये  प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश  कुमार ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष के लिए 5, मंत्री सह कोषाध्यक्ष के लिये 6व ग्यारह प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिये 14 लोगों ने. पर्चा दाखिल किया.वही  16 जून गुरुवार को भी नामांकन होगा , नामांकन का संवीक्षा 17 से 18 जून तक, नामांकन का वापसी और चुनाव चिन्ह का वितरण  21 जून, मतदान प्रखंड कार्यालय परिसर में 28 जून को छह बूथों पर होगा और  मतगणना भी शाम को होगा।इस चुनाव में 3834 लोग अपने मतदान का प्रयोग करेंगे DESK […]

बिहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर-  नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ईडी के  सामने पेश होने  के फरमान के विरोध में  सोमवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला के नेतृत्व में स्वराज आश्रम परिसर स्थित शहीद स्मारक पर विरोध जताया.वही कांग्रेसियों ने कहा  सरकार नफरत की राजनीति कर विपक्ष को डराने का काम कर रही है. ईडी द्वारा नोटिस जारी किये जाने के पीछे की वजह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना है.क्योंकि वह निर्भीकता से प्रधानमंत्री से सवाल पूछते है.  इस मोके रणजीत  राणा ,भिखारी मंडल मृत्युंजय कुमार मिश्रा ,मोहम्मद फिरोज आदि मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव 28को ,9 लोगों ने कटाया एनआर  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव 28 जून को होगा.यह जानकारी देते हुये  प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश  कुमार ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष, मंत्री सह कोषाध्यक्ष व ग्यारह प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य का चुनाव होना है.जिसमें अध्यक्ष व मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद के लिये एक -एक और 11 कार्यकारिणी सदस्य का पद शामिल है. वही शुक्रवार को  9 लोगों ने एनआर कटाया.वही अध्यक्ष पद के लिये 2,मंत्री पद के 4 एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिये 3 लोगों ने एनआर कटाया।  एनआर 15 जून तक कटेगा। नामांकन 15 और 16जून , नामांकन का संवीक्षा 17 से 18 जून तक, नामांकन का वापसी और चुनाव चिन्ह का वितरण  21 जून, मतदान प्रखंड कार्यालय परिसर में 28 […]