Tag Archives: bihpur me

बिहपुर में भाभी और देवर ने खाया जहरीला पदार्थ ,भाभी की हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- शनिवार की शाम प्रखंड के झंडापुर वार्ड नंबर 1में भाभी और देवर ने जहरीला पदार्थ खा लिया।जिस कारण दोनों की स्थिति गंभीर हो गई। जैसे ही परिवार और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो आननफानन में इलाज के लिये बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार भाभी गुडिया देवी (25वर्ष )और देवर माधव कुमार (22वर्ष ) है.इस घटना की सूचना लोगों ने झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र को दिया। इधर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मायागंज रेफर कर दिया. मायागंज ले जाने के क्रम में भाभी गुडिया की मौत हो गई और देवर की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है .वही इस घटना के बाद सास रानी देवी, पति शेखर उर्फ अमित एवं […]

बिहपुर में शराब के नशे में हंगामा कर रहे 4 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर- बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद लोग शराब खरीदने, बेचने,पीने से बाज नही आ रहे हैं .पुलिस शराब से होनेवाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही हैं। फिर भी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं . पुलिस भी शराबबंदी लागू कराने क़ो प्रतिबद्ध हैं .इसी कड़ी में बुधवार की रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे चार पियक्कड़ को दबोच लिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार पियक्कड़ नीतिश कुमार, पिता-सुशील झा ,उज्जवल कुमार, पिता-रघुनंदन झा एवं निलकंठ कुमार पिता-मुकुंद मिस्त्री तीनों साकिन-भ्रमरपुर एवं मंटू चौधरी, पिता-ठाकुर प्रसाद चौधरी,जयरामपुर को पकड़ा गया हैं .सभी शराबी को गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेज दिया गया . DESK 04 B

बिहपुर में, कपिलदेव दास की मौत को लेकर पत्नी ने एसडीपीओ से की शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

अपराधी द्वारा केश उठाने की दी जा रही धमकी, थाना नहीं कर रहे कार्रवाई. ढोलबज्जा: बीते 23 अक्टूबर को बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी कपिल देव दास के मौत के 24 दिनों बाद उसके पत्नी मीना देवी ने मंगलवार को नवगछिया एसडीपीओ को एक आवेदन देकर अपराधियों द्वारा धमकी देने व बिहपुर थाना द्वारा कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की है. आवेदन में मीना देवी द्वारा बताया गया है कि- 23 अक्टूबर को मेरे पड़ोसी घुटर दास के बेटे तेजनारायण दास व रोहिण दास के बेटे संतोष कुमार ने मेरे पति को अपने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए घर से बुलाकर साथ ले गए थे. जिसके साथ अन्य छः व्यक्ति भी थे, जिसको हम नहीं पहचानते हैं. सभी ने […]