Tag Archives: bihpur me

बिहपुर मे पूरा परिवार गया था बाहर, इधर चोरों ने उड़ाये ₹15 लाख के जेवरात – बिहपुर के बभनगामा गांव के चौधरी टोला की घटना || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में अज्ञात चोरों ने ₹15 लाख मूल्य के जेवरात के साथ कई कीमती सामानों की चोरी कर ली है. करीब आठ दिनों से गृहस्वामी विनय कुमार चौधरी समेत उनका पूरा परिवार अपने एक संबंधी के यहां थे. शुक्रवार सुबह जब सभी लौट कर आये तो सबों के होश उड़ गए. चोरों ने सभी कीमती सामानों की चोरी कर ली थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर के इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छनबीन की है. पुलिस स्तर से खोजी कुत्ते से छनबीन करायी गयी है. जबकि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने भी साक्ष्यों को एकत्रित किया है. कुछ […]

बिहपुर में चल रहा था अवैध दवाई के दुकान || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर हाट के वार्ड न.3 में चल रहे अवैध दवाई के दुकान में ड्रग कंन्ट्रोल एडमिशन भागलपुर की पांच सदस्यीय टीम ने छापमारी की गई . ड्रग कंट्रोल एडमिशन टीम के डॉक्टर कुंदन प्रसाइ ने बताया कि मकान मालिक मो. गुलजार के मकान में मो. आलम के द्वारा दुकान संचालकन पिछले एक साल चल रहा था.उन्होंने कहा कि बीना लाइसेंस बीना डिग्री के प्रैक्टिस किया जा रहा था .मौके पर बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौजूद थे वही गुप्त सूचना के अनुसार मोहम्मद आलम गौरीपुर मध्य वार्ड नंबर 3 का रहने वाला है . सभी दवाई को सील करके बिहपुर थाना ले जाया गया जहां प्राथमिकी दर्ज कराई गई. DESK 04 B

बिहपुर में चार लाख की हुई लूट की घटना की कहानी थी मनगढंत, पुलिस पूछताछ तो सामने आई कहानी ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड आरामिल के पास अपराधियों द्वारा लत्तीपुर निवासी दिनेश झा से हुई चार लाख के लूट की घटना दिनेश की मणग्रंथ कहानी थी. पुलिस पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई है. इस संदर्भ में बिहपुर पुलिस ने एसपी सुशांत कुमार सरोज को दिनेश झा के द्वारा बिहपुर थाना में झूठा लूट कांड अंकित कराने की रिपोर्ट भी लिखित रूप से किया. दिनेश झा ने पुलिस पूछताछ में लूट घटना को झूठ बताते हुए यह स्वीकार किया है कि पूरी कहानी मणग्रंथ थी. इस संदर्भ में उन्होंने बिहपुर पुलिस को लिखित भी दिया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि बिहपुर में हुए चार लाख की लूट की घटना झूठी घटना थी. उन्होंने […]