Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में गणेश चतुर्थी पर एकदंत सिद्धिविनायक की हुई पूजा,भक्तिमय हुआ माहौल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : शनिवार को भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे गणेश चतुर्थी पूजन पूरे वैदिक विधि विधान व पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ किया गया।शनिवार को प्रथमपूज्य सिद्धि विनायक भगवान गणेश का पूजन हरसाल की तरह इसबार भी धूमधाम से किया गया।बिहपुर बाजार में प्रतिमा स्थापित कर पंडित सावन कुमार झा ने पूजन संपन्न कराया।इस पूजन में आचार्य के रूप में राहुल कुमार बैठे थे।इस दौरान गणपति बप्पा के गीतों व जयकारों से पूरा माहौल पावन व भक्तिमय बन गया था।।बिह्पुर बाजार में नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के.  खिलाड़ियों ऩे भी सिद्धिविनायक की पूजा कर समस्त जीवन के कल्याण की कामना किया।राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा के अलावा सूरज कुमार,बालाजी […]

Noimg

बिहपुर में शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया। चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार को बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों त्यौहार को भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। कोई व्यक्ति अगर उपद्रव करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाना को दे आपका पहचान गोपनीय रहेगा और उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर मोहर्रम इंतजामिया में कमेटी के सदर मो इरफान आलम, मुखिया मनोज लाल, सचिव मो इमरान आलम, बभनगामा पंचायत के सरपंच सुल्तान किंग, वार्ड सदस्य जैनुल अंसारी, मो फिरोज, अहमद मतवाला, मो सरफराज, मो कासिम दरोगा, ओम प्रकाश, एवं अन्य लोग उपस्थित थे। थानाध्यक्ष ने कहा चेहल्लुम […]

Noimg

बिहपुर में चलंत लोक अदालत का आयोजन, सौ से अधिक मामलों का हुआ निष्पादन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के संयोजन में गुरुवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में रि.सीजेएम/न्यायाधीश मृत्युंजय कुमार सिंह, पटना हाईकोर्ट के पैनल अधिवक्ता हृषिकेश, बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित और सीओ लवकुश कुमार उपस्थित थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का निपटारा हुआ और दाखिल-खारिज समेत सौ से अधिक सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया गया। लोक अदालत की खासियत यह है कि पुराने मुकदमों की कोर्ट फीस वापस हो जाती है, किसी पक्ष को सजा नहीं होती, और मामले का समाधान बातचीत और सुलह के माध्यम से कर लिया जाता है। मुआवजा और हर्जाना भी तुरंत […]

Noimg

बिहपुर में ठनका की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया। सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश में ठनका की चपेट में आने से बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव वार्ड संख्या-3 निवासी 13 वर्षीय मोहम्मद छोटू, पिता मोहम्मद ईल्ताफ, गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया। खबर लिखने तक मोहम्मद छोटू की हालत नाजुक बनी हुई थी। घरवाले मोहम्मद सार्जन ने बताया कि छोटू सोमवार को बारिश शुरू होने से पहले अपने घर के पास तार (डमखोल) का पत्ता काट रहा था, जब तेज बारिश शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद छोटू के पिता गांव में ही रहकर […]

Noimg

बिहपुर में चोरों का आतंक: दिनदहाड़े सीमेंट व्यवसायी के घर ताला तोड़कर चुराए जेवरात और पैसे ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे, बिहपुर जमालपुर पंचायत के कायस्थ टोला निवासी सीमेंट व्यवसायी विपुल चौधरी के घर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। इस घटना ने पुलिस को चुनौती देने के साथ ही प्रखंड के लोगों की नींद हराम कर दी है। चोरी की इस घटना में चोरों ने घर में रखे दो लाख चौसठ हजार रुपये और जेवरात चुरा लिए। घटना के समय विपुल चौधरी की मां घर में सो रही थीं। विपुल चौधरी ने अपने पड़ोसी दीपक सिन्हा पर चोरी का शक जताते हुए बिहपुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में […]

Noimg

बिहपुर में दबंगों ने बायजबरन दर्जनों कहूआ पेड़ को काटकर किया बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

15 दिन बाद भी केस नही हुआ दर्ज पीड़ित एसपी, एसडीपीओ व थाना का लगा रहे चक्कर नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरवा गांव निवासी टुनटुन चौधरी पिता ब्रह्मदेव चौधरी ने अपने निज जमीन पर लगे कहूआ पेड़ को दबंगों द्वारा बायजबरन काटकर बर्बाद करने व विरोध करने पर ग़ोली मारकर हत्या कर देने की धमकी देने को लेकर बिहपुर थाना में आवेंदन दिया है। दिए आवेंदन में पीड़ित टुनटुन चौधरी ने लिखा है कि बिहपुर रेलवे सुगवा ढाला के समीप बिहपुर मौजा अंतर्गत थाना नम्बर 59, खाता संख्या 1036, खसरा 627, 628, 634, 637 व रकवा 4-8 है। उक्त जमीन पर कहुआ का दर्जनों पेड़ लगा हुआ है। इस बीच कहूआ के एक दर्जन पेड़ को बायजबरन गांव के […]

Noimg

बिहपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी ने किया। मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप, चन्द्रकांत चौधरी, अभय राय, संजय राय, पारो राय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौके पर उप मुख्यमंत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आरएसएस से अपना कैरियर शुरू कर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए और सदेव भ्रष्टाचार के खिलाफ रहने वाले नेता थे। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर में धूम धाम से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – शुक्रवार को रुद्र सेना संगठन द्वारा सोनवर्षा स्थित परशुराम चौक पर धूम धाम से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव. जिसमे गोपाल कृष्ण झा द्वारा वैदिक मात्रोचरण से भगवान परशुराम का आवाहन किया गया.वही मुख्य आचार्य के रूप में रुद्र सेना संगठन के संस्थापक सौरभ कुमार चौधरी मौजूद थे. पूजा अर्चना के साथ हवन भी किया गया जिसमे संगठन अध्यक्ष बिट्टू चौधरी,महंत नवल किशोर दास, पूर्व जिप सदस्य राजीव रंजन सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश रुप , चन्द्रकांत चौधरी,विभूति चौधरी, विक्की झा, रिक्की झा, शिवम कुमार, मुकेश झा, अंकेश चौधरी,सत्यम कुमार,चंद्रकांत चौधरी ,डिंपल कुमार, अनिमेष,अभिषेक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. DESK 04 B

Noimg

बिहपुर में साक्षरता परिक्षा का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र संकुल स्तर पर केंद्र बनाए गए थे। जबकि कुल 619 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा में भाग लिया। महादलित 318 दलित 171 अल्पसंख्यक 130 उपस्थित हुए। जबकि 61 नामांकित महिलाएं अनुपस्थित रही। भागलपुर साक्षरता कार्यालय से 680 का महिलाओं का लक्ष्य दिया गया था। मौके पर परीक्षा में सहयोग के लिए आरिफ हुसैन, गोविंद रजक, मो जहांगीर आलम, विनोद चौधरी, शहनाज खातून, प्रेमलता देवी, कल्पना कुमारी, अभिनन्दन कुमार रजक, मो फरीद, उपेंद्र चौधरी सहित अन्य की भूमिका मुख्य रूप से रही। वहीं मो तबरेज, चांदनी, अब्दुल कादिर ने अपने-अपने केंद्र पर मौजूद रहे। आरिफ हुसैन […]