Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में दाता मांगन शाह रहमतुल्ला उर्स मेले में उमड़ी जियारिनों की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मेले के तीसरे दिन बिहार राज्य के अलावे कई राज्यो से पहुंचे जायरीन नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार पर चल रहे उर्स मेले में जियारिनों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। वहीं मेले के तीसरे दिन गुरुवार को बिहार राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल सहित कई पड़ोसी राज्यों के जायारिनें पहुंच रहे हैं। मेले में लाखों की तादात में जायरीन पहुंच रहे हैं। मेले के चारो ओर लगे तारामाची व अन्य बड़े झूले आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तरह तरह की मिठाई, आइस्क्रीम, महिला प्रतिष्ठान, यंत्र उपकरण आदि की सैकड़ो दुकानें लगी है। जमकर खरीददारी हो रहा है। वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो अजमत […]

Noimg

बिहपुर में छात्र-युवा के साथ-साथ मूर्तिकार भी दे रहे हैं अंतिम रूप ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

वसंत पंचमी के दिन होगी धूमधाम से होगा सरस्वती पूजा बिहपुर : बिक्रमपुर गाँव के मशहूर मूर्तिकार हरेराम पासवान अपने कलाकार टीम के साथ पिछले दो माह से मूर्ति बना रहे हैं। हरेराम पासवान बिहपुर बाम काली की भी मूर्ति बनाते हैं। हरेराम कहते हैं कि मूर्ति कला के प्रति बचपन से ही लगाव रहा है। इस लगाव ने मुझे यहां तक पहुँचाया है। हम बेहतरीन मूर्ति बनाने की कोशिश करते रहते हैं।बताते चले कि बिहपुर प्रखंड के आसपास के सैंकड़ो गांव, स्कूल व अन्य जगहों पर सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाते है। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर में बाबू हुजूर का उर्स ए पाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में धर्म गुरू ( सुफी संत ) हजरत बाबू हुजूर नेहाल अहमद खाॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराज आज मनाया जायेगा !इसको लेकर खानका में तैयारी पूरी कर ली गई है। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना शब्बर खॉ फरीदी ने कहाकि हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खाॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे 12 वर्ष की उम्र मे ही सज्जादानशीं बन गये थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह से कुरान खानी ,इशा की नमाज के बाद खानकाही कब्बाली के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी ,गुल पोशी,फुल पोशी व नियाज फातिहा किया […]

Noimg

बिहपुर में हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- बिहपुर प्रखंड के किसान भवन में सोमवार को आम लीची शब्जी एवं मोटे अनाज पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रभात कुमार सिंह, डॉक्टर रामानुज विश्वकर्मा, डॉक्टर डीके जायसवाल, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर एटीएम सुन्नी कुमार, प्रखण्ड लेखापाल धीरज प्रसाद ने किया। मौके पर पवन कुमार चौधरी, रंजन कुमार, सनी कुमार, किसान सलाहकार अशोक यादव, प्रीति राज, कुमुद रंजन, ललन पासवान, रतन भारती और सैकड़ो किसान उपस्थित हुए। डॉ विश्वकर्मा ने किसानों को आम एवं लीची में लगने वाले रोग और उससे किस तरह अपने फसल को बचाने की जानकारी विस्तृत ढंग से जानकारी दिया।वही डॉ डीके जायसवाल ने किसानों को मोटे अनाज की […]

Noimg

बिहपुर में थानाध्यक्ष को दी गई विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- सोमवार को बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व एसआई विकास कुमार को विदाई दी गई। मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग सहित रुद्ध सेना संगठन के कार्यकर्ता द्वारा पूर्व थानाध्यक्ष को अंग वस्त्र एवं बुके देकर विदाई दी गई। मौके पर रुद्र सेना संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि राजेश रंजन के नेतृत्व में बिहपुर थाना अपराध मुक्त हो गया है।अब जहां भी जाएंगे हम सब इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।वहीं राजेश रंजन ने कहा कि बिहपुर थाना क्षेत्र के सभी लोगों ने मेरा काफी सहयोग किया।यहां के लोगों ने अपने घर की तरह मुझे प्यार किया . विदाई समारोह में रुद्र सेना संगठन के संस्थापक सौरभ कुमार सार्वण,जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव […]

Noimg

बिहपुर में भी लगेंगे अब समार्ट मीटर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:शुक्रवार से जीनस कंपनी द्वारा बिजली के पुराने मीटर की जगह बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।शुक्रवार को बिहपुर बाजार में इसका फीता काटकर उप प्रमुख इनामुल,पंसस अमन आनंद,बिजली विभाग के जेई रविशंकर कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार व सर्किल इंचार्ज विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर लाईनमैन छोटू कुमार समेत मानव बल व मीटर रीडर आदि की भी उपस्थिति थी। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अमित ने बताया कि रिचार्ज खत्म होने पर दिन के 11 बजे से एक बजे के बीच व रविवार व छुट्टियों/होलीडे के दौरान बिजली नहीं कटेगी।रिचार्ज खत्म होने पर दो दिन का समय भी मिलेगा।वहीं मीटर में एक पुश बटन है।जिसे तीन […]

Noimg

बिहपुर में 432 के विरूद्ध दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक की कार्रवाई में एक धराया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड में 432 डिफाल्टर व हठी बकायदारों के यहां प्रखंड में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मिलकी-बिहपुर शाखा के द्वारा घर पर पहुंचकर त्रृण वसूली अभियान चलाया जा रहा है।वहीं इस अभियान के तहत सोमवार को औलियाबाद व झंडापुर में एक डिफाल्टर वारंटी के यहां दविश दिया गया।जिसमें औलियाबाद से एनपीए डिफाल्टर चंदन कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया गया।इस टीम में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर के साथ संबधित थाना के पुलिस पदाधिकारी व दलबल शामिल हैं।यह त्रृण वसूली अभियान में उन डिफाल्टरों के यहां कार्रवाई की जा रही है।जिनके द्वारा इस शाखा से त्रृण लिया गया था।जो लगातार नोटिसों के बाद भी बैंक को राशि नहीं लौटा रहे हैं।इस टीम में बैक के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार […]

Noimg

बिहपुर में पुलिस के हाथ लगी कार से 65 लीटर शराब ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : बुधवार को बिहपुर प्रखंड के हरियो में बिहपुर पुलिस ने शराब माफिया पर अंकुश लगाते हुए एक कार से शराब बरामद किया । एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार के द्वारा हरियो पंचायत के पीछे अपने दलबल के साथ के साथ छापेमारी किया। छापेमारी के क्रम में एक इंडिगो कार से 65.21 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप को भी बरामद किया। वहीं पुलिस मामले की अग्रेतर कार्रवाई व जांच में जुट गई है।पुलिस द्वारा कार व शराब को जब्त कर थाना लाया गया । DESK 04 B

Noimg

बिहपुर में नए थानाध्यक्ष ने दिया योगदान | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : सोमवार को थाना पहुंचकर पुअनि राजेशरंजन कुमार ने बिहपुर के नए थानाध्यक्ष पद पर योगदान कर लिया। इस मौके पर बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ सह प्रखंड जदयू संघ के अध्यक्ष बिहपुर मध्य/बिक्रमपुर पंचायत के मुखिया के संयोजन में उनका अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित भी किया ।मुखिया समेंत बिहपुर पूरब/मिलकी पंचायत के मुखिया ने थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार को अंगवस्त्र देकर व मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया।ज्ञात हो कि कि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बीते शनिवार को पुलिस जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों का. स्थानांतरण किया है।इस कड़ी में इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को साईबर थाना नवगछिया भेजा गया।जबकि इनकी जगह पर पुअनि राजेशरंजन कुमार को बिहपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।इसी […]

Noimg

बिहपुर में 28 सितंबर को 12वीं शरीफ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:28 सितंबर को 12वीं शरीफ है। बिहपुर प्रखंड के मदरसा गौसिया दरशूल कुरान,बभनगामा-पठानटोला के प्राचार्य मौलाना ईरफान अहमद उर्फी ने यह जानकारी देते हुुए बताया कि यह दिन इस्लामी दुनिया का सबसे बड़ा दिन है।बताया गया कि 12वीं शरीफ पैगम्बर-ए-ईस्लाम के पैदाईश की तारिख है।हुजूर आए तो जुल्म,नाइंसाफी, भेदभाव,अपराध व जरायम को मिटाया,और पूरी दुनिया को इस्लाम,इंसानियत,मानवता, भाईचारा, मोहब्बत व प्रेम का संदेश दिया।यही वजह है कि उनके व्यवहार व तालीम से लोग इस कदर प्रभावित हुए कि उनके मानने वालों की तदाद चंद लोगों से बढ़कर करोड़ो व अरबों में फैल गई, और हुजूर पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गए।मौलाना ईरफान ने कहा कि तो हमें भी हुजूर मुस्तफा स.अ.व. के विलादत के दिन उनकी दी हुई शिक्षा […]