Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गुरुवार को बिहपुर प्रखंड में अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे स्थापित किए गए बप्पा की सभी प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ विसर्जन हो गया ।प्रतिमा विसर्जन के पूर्व आरती कै दौरान श्रद्धालुओं ऩे बप्पा से समस्त जगत के सुख,समृद्धि, कल्याण व निरोग जीवन हेतू प्रार्थना किया। बिहपुर बाजार में स्थापित प्रतिमा विसर्जन में सूरज कुमार,सावन झा,अभिषेक कुमार,अंशु शर्मा,नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जि़ला सचिव ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार अंकित शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनाश कुमार,सन्नी कुमार,आशीष कुमार,मन्नू कुमार,घनश्याम,अमर कुमार,मोनू कुमार,आदित्य राज आदि समेत अन्य कई खिलाड़ी शामिल हुए। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर में गणेश चतुर्थी पर एकदंत सिद्धिविनायक की हुई पूजा,भक्तिमय हुआ माहौल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : मंगलवार को भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे गणेश चतुर्थी पूजन पूरे वैदिक विधि विधान व पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ किया गया।मंगलवार को प्रथमपूज्य सिद्धि विनायक भगवान गणेश का पूजन हरसाल की तरह इसबार भी धूमधाम से किया गया।बिहपुर बाजार में प्रतिमा स्थापित कर पंडित सावन कुमार झा ने पूजन संपन्न कराया।इस पूजन में आचार्य के रूप में सूरज कुमार बैठे थे।इस दौरान गणपति बप्पा के गीतों व जयकारों से पूरा माहौल पावन व भक्तिमय बन गया था। ।बिह्पुर बाजार में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों ऩे भी सिद्धिविनायक की पूजा कर समस्त जीवन के कल्याण की कामना किया।संघ के जिलासचिव सह राज्य संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल […]

Noimg

बिहपुर में खेलदिवस पर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

मंगलवार को प्रखंड के बिहपुर डाकबंगला मैदान परनवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार संयोजन में हरसाल की तरह खेल सम्मान समारोह आयाेजित हुअा।राष्ट्री खेलदिवस के मौके पर पर बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया गया।साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन,अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह,जीबी कालेज क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष दिव्य. प्रियदर्शी,अंतराष्ट्रीय ताईक्वाडों खिलाड़ी जेम्स फाईटर, भागलपुर जिला कबड्डी संघ के पूर्व संयुक्त सचिव कर्रार खां,पुलिस सेवा से रिटायर सह पूर्व राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी संजय कुमार,पूर्व कबड्डी खिलाड़ी सद्दाम व पिंटू शर्मा आदि द्वारा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा समेत राष्ट्रीय महिला वालीबाल खिलाड़ी मुस्कान,खुशी,सताक्षी व प्रेरणा समेत 15 बाल बैडमिंटन […]

Noimg

बिहपुर में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के कटिहार जाने के दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या बिहपुर में प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. उनके जत्थे में प्रमोद राय विस प्रभारी, प्रदेश महासचिव मुख्यालय प्रभारी रणविजय सिंह मौजूद थे. मौके पर पप्पू सिंह निषाद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ता पूरे उत्साह से प्रदेश में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. मौके पर मनोज लाल, सुनील चौधरी, संजय कुमार सिंह, मुन्ना राही, जयजय सिंह, संजय डोकानिया, रौशन चौधरी व सिकंदर सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बिहपुर में मनाई गई सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बिहपुर विधायक इं कुमार शैलेंद्र की अध्यक्षता में सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि मनायी. सुषमा स्वराज को याद करते हुए बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र ने कहा कि सुषमा स्वराज हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं. हम उनके ही प्रेरणा से आगे बढ़ कर जन सेवा करते हैं. 2019 से पूर्व हम जितने भी चुनाव लड़े सभी चुनाव में उनका हमें आशीर्वाद मिला और उनके आशीर्वाद से जीत मिली. विधानसभा संयोजक दिनेश यादव ने कहा कि सुषमा स्वराज पूरे देश में महिला सशक्तीकरण की प्रेरणा स्रोत थी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप ने कहा कि सुषमा स्वराज का देश के नवनिर्माण में विदेश मंत्री के रूप में अहम योगदान रहा है. उनकी यादें अविस्मरणीय है. मौके पर भाजपा […]

बिहपुर में कॉलेज जा रही महादलित नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर थाना क्षेत्र में कॉलेज जा रही महादलित नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित छात्रा के बयान पर बिहपुर थाना में सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित छात्रा ने बिहपुर थाना की पुलिस को बताया कि 25 जुलाई को 9:30 बजे इंटरस्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर पैदल जा रही थी. मदन कुमार झा के गोदाम के बसबिट्टा के पास पहुंची, तो देखी भ्रमरपुर के आकाश कुमार एक अज्ञात युवक के साथ खड़ा है. गोदाम से सटे ऑटो खड़ा था. मैं बसबीट्टा के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से एक कपड़ा नाक पर डाल दिया. मेरा बाल पकड कर खींचा गया. उस समय वहां और कोई नहीं था. आकाश कुमार काला रंग […]

Noimg

बिहपुर में उर्स-ए-अलैहदाद शाह का हुआ समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

खानकाही कब्वाली ने बांधा शमां बिहपुर:गुरूवार की देर रात तक प्रखंड स्थित खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह उर्स के मौके पर शानदार खानकाही कव्बाली का आयोजन हुआ।इस कब्वाली समस्तीपुर के कब्बाल अकरम फरीदी व शिद्दीक फरीदी कब्वाल ने हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे,हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हुजूर नेहाल शाह रहमतुल्लाह अलैहे की. शान में एक से बढ़कर एक खानकाही कव्बाली सुनाया।खानकाही कब्वाली के बाद सभी मजारशरीफ पर चादरपोशी,गुलपोशी, फुलपोशी व नियाज फातिहा किया गया।उसके बाद जायरीनो के बीच शिरनी बांटा गया।कब्बाली का आगाज हाफिज व कारी तारिक आलम ने तिलावत-ए-कुरानशरीफ से किया। इस मौके पर हज़रत मौलाना अबूसालेह फरीदी,शायर-ए-इस्लाम शम्स तबरेज समेत मौके पर कर्रार खां,रहबर खां, रहनुमा,बुशम्स व राहमा खां समेत […]

Noimg

बिहपुर में आशा कार्यकर्ता की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुऱ आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चिकालीन हड़ताल आठवें दिन जारी रही. इस दौरान आशा ने बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन भी किया और अपनी मांगाें के समर्थन में नारेबाजी भी की. इस दौरान ओपीडी, टीकाकरण व प्रसव आदि को बंद करा दिया. ओपीडी बंद रहने से मरीज लौटते रहे. हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल थी. आठवें दिन बिहपुर 01 की जिप सदस्या रेनू चौधरी ने आशाओं को समर्थन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आशाओं की सभी मांगों को भागलपुर डीएम के समक्ष गुरुवार को रखूंगी. हड़ताल में रिंकू देवी, वीणा देवी, ममता सिन्हा, रुक्मिणी देवी, अनूपा देवी, पिंकी कुमारी, रश्मि देवी समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद […]