April 15, 2023
बिहपुर में विभिन्न जगहों पर किया गया अंबेडकर जयंती के आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में देशरतन बाबासाहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया.सोनवर्षा दुमूही चौक से बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच व बहुजन समाज के ग्रामीण महिला-पुरुष व युवाओ ने शोभा यात्रा निकाला. दोपहर में दुमूही चौक, अंबेडकर चौपाल, सोनवर्षा पर एक संवाद कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता करते हुए भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक डाॅ. विलक्षण रविदास ने कहा डॉ.आंबेडकर भारतीय समाज के सबसे उद्धट विद्वान है, जिन्होने शोषित-वंचित समाज, महिलाओं सहित तमाम लोगों के लिए सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक अधिकार की बात संविधान में दी है.विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा नफरत के सियासत का विकल्प बाबासाहब डाॅ.अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से दिया है जिसमें कहा गया है […]