Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में आशा कार्यकर्ता की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुऱ आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चिकालीन हड़ताल आठवें दिन जारी रही. इस दौरान आशा ने बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन भी किया और अपनी मांगाें के समर्थन में नारेबाजी भी की. इस दौरान ओपीडी, टीकाकरण व प्रसव आदि को बंद करा दिया. ओपीडी बंद रहने से मरीज लौटते रहे. हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल थी. आठवें दिन बिहपुर 01 की जिप सदस्या रेनू चौधरी ने आशाओं को समर्थन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आशाओं की सभी मांगों को भागलपुर डीएम के समक्ष गुरुवार को रखूंगी. हड़ताल में रिंकू देवी, वीणा देवी, ममता सिन्हा, रुक्मिणी देवी, अनूपा देवी, पिंकी कुमारी, रश्मि देवी समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद […]

Noimg

बिहपुर में बीईओ रामजी राय काे किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बुधवार को बिहपुर बीआरसी बिहपुर में बीईओ रामजी राय काे सम्मानित किया गया। बता दें कि बिहपुर में लंबी अवधि करीब पांच/सात के बाद स्थाई बीईओ के रूप में श्री राय ने योगदान दिया।वहीं प्रखंड में लंबे अंतराल के बाद स्थाई बीईओ के योगदान करने पर हर्ष का व्यक्त किया।श्री राय भागलपुर नगर निगम सदर पश्चिम से स्थानांतरित यहां आए हैं।इस मौके पर बीईओ श्री राय ने कहा कि सरकारी निर्देशों. के अनुरूप शिक्षा विभाग के सभी कार्यों का ससमय निपटारा होगा।बीआरसी में बीईओ श्री राय को सम्मानित कर अभिनंदन करने वालों में लेखापाल अकलेश कुमार,डाटा आपरेटर रमेश कुमार,बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर के जिलाध्यक्ष सह बिहपुर के मधुसूदन सर्वोंदय इंटरस्तरीय हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसूण,शिक्षक चंद्रभूषण,प्रकाश पासवान,रवि […]

Noimg

बिहपुर के बुनियादी विद्यालय में हुई चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: प्रखंड के राजकीकृत उच्च बुनियादी विद्यालय बिहपुर में भी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।बता दें कि स्कूल अभी गर्मी की छुट्टी के कारण बंद है।किसी की नजर गुरूवार को स्कूल के कार्यालय के खुले गेट पर पड़ी तो इस चोरी के मामले का खुलासा हुआ।जानकारी मिलने पर महंत नवलकिशोर दास,स्कूल प्रभारी रीता कुमारी व शिक्षक बबलू रजक आदि स्कूल पहुंचे. ।चोरों ने कार्यालय से स्कूल के चार नए सीलिंग फैन समेंत अन्य सामानों की चोरी किया है।मामले को लेकर थाना में भी आवेदन दिया गया है।बता दें कि इस स्कूल में पूर्व में भी चोरी हो चुकी है।बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल,बिहपुर में बीते माह हुए दो बार लगातार चोरी की घटना का अभी […]

Noimg

बिहपुर में जानलेवा हमला कर घायल कर देने मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर : प्रखंड के सोनवर्षा बहियार में विशु बाबा स्थान के पास मंगलवार की सुबह अपने बगीचे में दूसरे को आम तोड़ने से रोकने पर जानलेवा हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।इस मामले में घायल जितेंद्र राय ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें सोनवर्षा झलाड़ी टोला के पिंटू राय,छोटू राय,लोहा राय व विनीन राय को नामजद किया है।मामले की जांच एसआई दीपिका जूही कर रही है।ज्ञात हो कि सोनवर्षा बहियार स्थित बिहपुर-जमालपुर पंचायत निवासी प्रभाकर झा के बागीचे के फल को वार्ड नंबर नौ के लड्डृ राय व जितेंद्र उर्फ सत्तन मंडल आदि ने खरीदा है। मंगलवार को जब ये दोनो अपने बागीचे में आम तोड़ने गए तो देखा कि सोनवर्षा झलारी […]

Noimg

बिहपुर में रिटायर्ड रेलकर्मी के घर पर पड़ोसी का हमला,वीडीओ वायरल||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: रविवार की शाम करीब पांच बजे बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड 12 में एक व्यक्ति द्वारा पड़ोसी के के घर में शेड को क्षतिग्रस्त करने वीडीओ वायरल हो रहा है।जिसमें पड़ोसी अपने घर की छत से दूसरे के घर पर लगे चदरा को बांस से क्षतिग्रस्त करते हुए गिराने की कोशिश कर रहा है।यही नहीं जब से उसे एेसा करने से मना किया जाता है तो उस व्यक्ति के साथ साथ उक्त घर की महिलाएं भी गालीगलौज व पत्थरबाजी भी करने लगती है। इस घटना को देकर पीडित रिटायर्ड रेलकर्मी मो.मुख्तार ने बिहपुर थाना में आवेदन दिया है।जिसमें मो.इरशाद,शेख निशा,खतीजा खातून,मो.अमरूल की पत्नी व मो.निसार की पत्नी को नामजद किया है।इस बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया मामले […]

Noimg

बिहपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को बिहपुर प्रखंडके डाक-बंगला भवन‌ में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन सामाजिक न्याय व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता सह पंसस अमन आनंद व संचालन सतीश यादव ने किया.वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए केक भी काटे . वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा.नीतेश कुमार यादव,राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार नागर व नंदु यादव आदि शामिल थे.इस मौके जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने कहा कि प्रदेश में गरीब,शोषित व वंचितों के अधिकारों के लिए पार्टी प्रमुख लालू यादव के संघर्षों को […]

Noimg

बिहपुर में रुद्र सेना द्वारा सामूहिक दुर्गापाठ व आरती का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर रेलवे इंजीनियरींग दुर्गा मंदिर में रूद्र सेना के संयोजन में शनिवार को सामूहिक दुर्गापाठ व मां भगवती अंबे की आरती किया गया ।दुर्गापाठ के बाद जय मां अंबे गौरी समेत अन्य आरती गीत भी गाया गया।बताया कि सामूहिक पूजन व आरती की अगली कड़ी में बाबा भोले के मंदिर में सामूहिक पूजन व आरती होगा। इधर सामूहिक दुर्गापाठ व मातारानी की आरती में जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार,भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी,स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी,क्रीडा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ज्ञानदेव कुमार समेत अविनाश शर्मा,अंकित शर्मा,रवि राहुल,निरंजन,अादित्य राज,प्रिंस वर्मा,आकाश चक्रवर्ती,रोहन कुमार उर्फ सानू, अमन कुमार,छोटू,प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार,उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार वर्मा,प्रखंड महासचिव शुभम मिश्रा,प्रखंड प्रभारी सुधांशु मिश्रा,कल्याण कुमार झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवाओं की सक्रिय भागीदारी […]

Noimg

बिहपुर में जदयु के प्रदेश सचिव का हुआ नागरिक अभिनंदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड के औलियाबाद में निषाद सार्वजनिक भवन में नवमनोनीत जदयु के प्रदेश सचिव सह कटिहार विस् क्षेत्र के लिये पार्टी प्रभारी पप्पू सिंह निषाद का नागरिक अभिनंदन किया गया.ज्ञात हो की बिहार प्रदेश जदयु अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को प्रदेश जदयु पदाधिकारियों के नामों की घोषणा किया था.जिसमें औलियाबाद के पप्पू सिंह निषाद को यह जिम्मेदारी दिया गया है. वहीं नागरिक अभिनंदन समारोह में मुखिया ऊषा निषाद की अध्यक्षता में पप्पू सिंह निषाद को अंगवस्त्रम व माला पहनाकर सम्मानित किया.इस मौके पर रमेश प्रसाद सिंह ,देवनंदन सहनी ,रौशन चौधरी ,संजय सिंह ,भाकपा अंचल मंत्री हिमांशु कुमार ,छोटे लाल सिंह पिंटू पासवान ,लेखराज निषाद बासुदेव सिंह आदि मौजूद थे. इस मौके पप्पू सिंह निषाद ने […]