Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सवा किलो चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सम्राट चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरधाम पहुंचे.जहां प्रधान पुजारी संजय पांडे ने विधि विधान से जलार्पण किया।उसके बाद जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप एवं मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचिव श्याम राय ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा व गोपाल चौधरी ने मंदिर के इतिहास को विस्तार से बताया साथ ही मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार को लेकर मांग पत्र सौंपा. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।उसके बाद बिहपुर डाकबंगला में मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी की अध्यक्षता व प्रो गौतम के संचालन में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा सवा किलो का चांदी का मुकुट […]

Noimg

बिहपुर में अतिक्रमणकारीयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन की मौजूदगी में अतिक्रमणकारीयों पर प्रशासन का बुलडोजर चला।जिसमें तीन घर को जमींदोज कर दिया गया।.सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया मोहम्मद फारूक ,मोहम्मद फरमान उर्फ बैरु व मोहम्मद मुख्तार का ईंट व खपरैल का घर शामिल है।इनलोगों को तीन बार नोटिस दिया गया था.बावजूद इसके घर को नही हटाया गया.वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व खरीक थाने की पुलिस मौजूद थी. DESK 04

Noimg

बिहपुर में ज्वेलरी की दुकान का दीवाल काट चोरों ने उड़ाये जेवर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार की रात बिहपुर रेलवे मार्केट स्थित शंकर ज्वेलर्स की दुकान की दीवार काट कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.दुकानदार कन्हैया कुमार जब दुकान खोलने आये तो देखा दुकान के सभी समान इधर उधार बिखरे पड़े है।दुकान की पीछे की दीवाल काटा हुआ है. उसने इस चोरी की घटना को लेकर रेल पुलिस को सूचना दिया.दुकानदार कन्हैया बताया ने करीब 30-35 हजार रुपये जेवर चोरों ने चोरी किया.वहीं सूचना पर रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल किया और चोरों की पहचान कर सलाखों के पीछे धकेला जाएगा. DESK 04

Noimg

बिहपुर में विभिन्न जगहों पर किया गया अंबेडकर जयंती के आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में देशरतन बाबासाहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया.सोनवर्षा दुमूही चौक से बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच व बहुजन समाज के ग्रामीण महिला-पुरुष व युवाओ ने शोभा यात्रा निकाला. दोपहर में दुमूही चौक, अंबेडकर चौपाल, सोनवर्षा पर एक संवाद कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता करते हुए भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक डाॅ. विलक्षण रविदास ने कहा डॉ.आंबेडकर भारतीय समाज के सबसे उद्धट विद्वान है, जिन्होने शोषित-वंचित समाज, महिलाओं सहित तमाम लोगों के लिए सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक अधिकार की बात संविधान में दी है.विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा नफरत के सियासत का विकल्प बाबासाहब डाॅ.अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से दिया है जिसमें कहा गया है […]

Noimg

बिहपुर में गूंज उठा जय श्री राम के नारे ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

रुद्र सेना संगठन द्वारा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ शोभायात्रा बिहपुर – शनिवार को रामनवमी के अवसर पर रुद्र सेना संगठन के संयोजन में कन्या प्लस टू हाईस्कूल के मैदान से विराट शोभा यात्रा निकाला गया.शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी और हर ओर जय श्रीराम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया.इस शोभा यात्रा में सैकड़ों युवा बाइक, कार एवं घोड़े के साथ शामिल थे.सबके सिर पर पगड़ी एवं राम नाम लिखा गमछा एवं हाथ में झंडा लिये राम नाम के धुन में मस्त दिख रहे थे.शोभा यात्रा को लोगों ने घरों की छत पर से देखा और मोबाइल पर वीडियो बनाते भी नजर आये. शोभा यात्रा सोनवर्षा से निकल कर मड़वा महंत स्थान चौक , बाब ब्रजलेश्वरनाथ धाम परिसर,बिहपुर […]

Noimg

बिहपुर में बिहार दिवस पर विद्यालयों में निकाला गया प्रभात फेरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर बुधवार को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय जमालपुर सहित कई विद्यालयों में बिहार दिवस 2023 पर छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया.वहीं प्रभात फेरी में नारों के साथ पूरा पोशक क्षेत्र भ्रमण किया गया, तत्पश्चात -छात्राओं एवं छात्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया सबसे पहले वहीं बिहपुर के जमालपुर मध्य विद्यालय कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर प्रधानाध्यापक प्रभास पाठक , अधिवक्ता सह ग्रामीण राधाकृष्ण सिंह, राहुल सिंह कमलेश सिंह सहित शिक्षकों ने सामूहिक रूप किया . कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक भी उपस्थित थे .मौके पर छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बिहपुर में नवसाक्षरों का महापरीक्षा संपन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – रविवार को प्रखंड के विभिन्न सीआरसीसी में महादलित -दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग के महिला शिशिक्षुओं के लिए बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया। प्रखंड में कुल 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई. बिहपुर प्रखंड को कुल 680 शिशिक्षुओं का लक्ष्य दिया गया था।जिसमें महादलित 352, दलित 188, अल्पसंख्यक 140 को उपस्थित होना था.680 शिशिक्षुओं का पंजीकरण कराया गया। प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर कुल 621 शिशिक्षुओं ने परीक्षा में भाग लिया. जिसमें महादलित 336 दलित 172 अल्पसंख्यक 113 शामिल हुई। 59 महिला अनुपस्थित रही।वहीं एसआरपी सह केआरपी जिज्ञाधर जिग्र ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. विभिन्न केंद्रों पर सक्रिय तालिमी मरकज […]