Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हीरा बेन मोदी को दी श्रद्धांजलि || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान के परिसर में मंडल भाजयुमो के संयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोकसभा आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया.इस मौके पर स्व.हीराबेन मोदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.वहीं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शंति के लि ईश्वर से प्रार्थना है.इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा धन्य है वो मां जिसने मां भारती की सच्ची सेवा के लिए नरेंद्र मोदी जैसे अनमोल शख्सियत को जन्म दिया. भाजपा नेताओं ने कहा कि बीते दिनों सिक्किम में हुए फौज के वाहन […]

बिहपुर में मां वामकाली विसर्जन शोभा यात्रा में उमड़ा सैलाब ,जमकर लगे काली -काली जय मां काली के जयकारे ,नम आंखों से दी मां को विदाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मंदिर से विसर्जन घाट तक लोगों की लंबी -लंबी लगी थी कतारें बिहपुर – बिहपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ एवं शक्तिस्थल के नाम से विख्यात मां वामकाली समेत ,कसेरा टोला ,ब्राह्मण टोला , मंडल टोला एवं बिहपुर इंजिनयरिंग के मां वामकाली का वैदिक रीति रिवाज़ में परम्परागत तरीके से मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को बिहपुर थाना घाट सरोवर में किया गया।मां वामकाली प्रतिमा विसर्जन रथ की अगुआई प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा व संचालन सोमनाथ झा ने किया .वही महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बूढे सभी की आंखें नम थी ,सबों ने नम आंखों से मातारानी को विदा किया और अगले वर्ष उन्हें जल्दी आने को कहा। इस दौरान पूरा क्षेत्र काली , काली , जय मां काली […]

बिहपुर में दीपावली व लक्ष्मी पूजा को ले लोगों ने की जमकर खरीददारी , देर शाम तक बजार रहा गुलज़ार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – दीपावली व लक्ष्मी पूजा आज यानी सोमवार को है .जिसको लेकर प्रखंड के बिहपुर ,झंडापुर व बभनगामा, लत्तीपुर बाज़ार देर शाम तक गुलज़ार रहा। लोगों ने दीपावली व लक्ष्मी पूजा को ले जमकर खरीददारी किया.इस बार लोगों के द्वारा चाइनीज उत्पाद के अलावे भारत में बने सामानों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. दीपावली के मौके पर लोगों ने मिट्टी के बने लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति व मिट्टी के बने दीप , सन सनाठी , धूपदानी आदि की जमकर खरीददारी किया.वही लोगों ने पूजन सामग्री आदि की खरीदे. DESK 04

नवगछिया में धनतेरस पर लोगों ने जमकर किया खरीददारी, बाजार में रही जाम की स्थिति || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शनिवार को नवगछिया सहित आसपास के बाजारों में धनतेरस पर खरीददारी को घरों से लोग निकले. लोगों ने जमकर खरीददारी किया. इस दौरान नवगछिया के बिहपुर बजार में करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गया था.वही झंडापुर एवं वभनगामा के बाजारों में भी लोगों की भीड़ देखी गई।लोगों ने बर्तन, लक्ष्मी -गणेश की मूर्ति, सजावट के. समान, एलईडी ,मिक्सर ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन आदि की खरीददारी करते नजर आये .वही सोने – चांदी के दुकानों पर भी महिलाओ की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान लोगों ने चांदी के सिक्के एवं गहने की खरीददारी किया .इस बार चाइनीज समान मिट्टी के दिये एवं सनाटी आदी भी खरीदा.अधिकतर भीड़ झाडू खरीदने वाले की देखी गई. […]

बिहपुर में छठ पूजा को ले एसपी ने किया छठ का निरिक्षण ,थानाध्यक्ष को दिये निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज बिहपुर पहुंच कर लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर घाट का निरिक्षण किया.इस दौरान नन्हकार -जयरामपुर गंगा घाट और हरिओ कोसी त्रिमूहान घाट पर भी पहुंचे. एसपी ने लोगों से सुरक्षित छठ मानने का अपील किया.इस दौरान कहा गया की गंगा का पानी बढ़ गया है.वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को घाट किनारे खतरनाक घाट का बोर्ड लगाने एवं बेरकेटिंग कराने का भी निर्देश दिये.इस मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,नदी थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,दरोगा मनोज चौधरी आदि मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर में मां वामकाली 24 अक्टूबर को पिंडी पर होगी स्थापित,पूजा महासमिति के सदस्यों के बीच हुआ कार्य का बंटवारा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित प्राचीन व सिद्धपीठ के नाम से प्रसिद्ध मां वाम काली की पूजा को लेकर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में पूजा महासमिति कार्यकरिणी की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता पूजा महासमिति की अध्यक्षा सह पंचायत की मुखिया अरुणा देवी ने किया.बैठक में पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव कुमार शर्मा , रामजानकी ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास व प्रधान पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि मां कि प्रतिमा 24अक्टूबर को. अपराह्न 4 बजे पिंडी पर स्थापित होगी एवं 25 अक्टूबर के सुबह दस बजे मां कि प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय थाना घाट में होगा.वहीं मेले लगने से लेकर मेला समापन तक के व्यवस्था पर चर्चा की गई।लोगों ने पूजा व मेला […]

बिहपुर में महिलाओं ने मातारानी को खोईछा देकर अश्रुपूरित नेत्रों से दी विदाई ,माता रानी के जयकारों से गूंजा इलाका || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के सभी दुर्गा स्थानों में बुधवार व गुरुवार को वैदिक रीति रिवाज़ में परम्परागत तरीके से मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय पोखर में हो गया.प्रतिमा विसर्जन में बिहपुर समेत चार- पांच गांवों को लोगों ने हिस्सा लिया.वहीं महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बूढे सभी की आंखें नम थी ,सभी ने नम आंखों से मातारानी को विदा किया और अगले वर्ष उन्हें जल्दी आने को कहा.इस दौरान पूरा क्षेत्र मातारानी के जयकारों से गूंजता रहा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह , झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार कुमार की अगुवाई में पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मातारानी की विदाई देनेवाली महिलाओं ने माता को खोईछा दिया और विदाई गीत […]

बिहपुर में श्रद्धालुओं ने किया मां का पूजन व दर्शन ,माहौल भक्तिमय ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड में शारदीय नवरात्र हर्षौल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस दौरान माता मंदिर से निकलने वाले दुर्गासप्तशती के पाठ से इलाका भक्तिमय हो गया है.रविवार को शारदीय नवरात्र में मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि के पूजन के साथ ही माता के मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुल गये .पट के खुलते ही श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन व पूजन किया.वही प्रखंड के बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग ,लोकेसेड विक्रमपुर ,मड़वा , मिल्की, बभनगामा ,दयालपुर , जयरामपुर , नरकटिया व लत्तीपुर में भी श्रद्धालु मां की संध्या आरती कर रहे हैं. मां के भजनों से इलाका भक्तिमय हो गया है.वही सुरक्षा को लेकर बिहपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में लगातार थानाक्षेत्र में गश्त लगा रही है.पूजा […]