Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में मनाया गया भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका माता फातिमा शेख की जयंती || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। सोमवार को बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सदस्य शाहिदा खातून की अध्यक्षता में भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका माता फ़ातिमा शेख की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता परवेज आलम ने किया। परवेज आलम ने कहा आज के दौर में हमें माता फ़ातिमा शेख व माता सावित्रीबाई फुले के मार्ग पर चलकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। वहीं इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के संयोजक गौतम कुमार प्रीतम भी मौजूद थे। वहीं गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि फ़ातिमा शेख वैसे दौर की एक भारतीय शिक्षिका थी जब समाज में महिलाओं व शुद्र-अतिशुद्र को शिक्षा से वंचित रखा जाता था। मौके पर आशनाई, आफिजा, आशना अतिफा, नूरजहां […]

Noimg

बिहपुर में ठंढ से बचने को ले रहे अलाव का सहारा |GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को दिनभर धूप नही खिलने से कड़कड़ाती ठंढ का असर देखा गया.इस दौरान लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे. लोग जरूरी कम के कारण ही बाहर निकले.वहीं इलाके के लोग ठंढ से बचाव को लेकर अलाव के सहारा लेते नजर आये. बाजारों में आम दिनों के मुकाबले कम लोग ही नजर आये।वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुये बिहपुर बाजार में दो जगहों डाकबंगला चौक व स्टेशन गोलंबर चौक पर प्रशासन के द्वारा अलाव का व्यवस्था किया है। बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया जरूरत के मुताबिक और जगहों पर भी अलाव जलाया जाएगा.वहीं बिहपुर बाजार में खुर्शीद आलम के द्वारा सोमवार को बाजार में आग की व्यवस्था की गई थी.वहीं बिहपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]

Noimg

बिहपुर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हीरा बेन मोदी को दी श्रद्धांजलि || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान के परिसर में मंडल भाजयुमो के संयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोकसभा आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया.इस मौके पर स्व.हीराबेन मोदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.वहीं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शंति के लि ईश्वर से प्रार्थना है.इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा धन्य है वो मां जिसने मां भारती की सच्ची सेवा के लिए नरेंद्र मोदी जैसे अनमोल शख्सियत को जन्म दिया. भाजपा नेताओं ने कहा कि बीते दिनों सिक्किम में हुए फौज के वाहन […]

बिहपुर में मां वामकाली विसर्जन शोभा यात्रा में उमड़ा सैलाब ,जमकर लगे काली -काली जय मां काली के जयकारे ,नम आंखों से दी मां को विदाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मंदिर से विसर्जन घाट तक लोगों की लंबी -लंबी लगी थी कतारें बिहपुर – बिहपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ एवं शक्तिस्थल के नाम से विख्यात मां वामकाली समेत ,कसेरा टोला ,ब्राह्मण टोला , मंडल टोला एवं बिहपुर इंजिनयरिंग के मां वामकाली का वैदिक रीति रिवाज़ में परम्परागत तरीके से मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को बिहपुर थाना घाट सरोवर में किया गया।मां वामकाली प्रतिमा विसर्जन रथ की अगुआई प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा व संचालन सोमनाथ झा ने किया .वही महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बूढे सभी की आंखें नम थी ,सबों ने नम आंखों से मातारानी को विदा किया और अगले वर्ष उन्हें जल्दी आने को कहा। इस दौरान पूरा क्षेत्र काली , काली , जय मां काली […]

Noimg

बिहपुर में दीपावली व लक्ष्मी पूजा को ले लोगों ने की जमकर खरीददारी , देर शाम तक बजार रहा गुलज़ार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – दीपावली व लक्ष्मी पूजा आज यानी सोमवार को है .जिसको लेकर प्रखंड के बिहपुर ,झंडापुर व बभनगामा, लत्तीपुर बाज़ार देर शाम तक गुलज़ार रहा। लोगों ने दीपावली व लक्ष्मी पूजा को ले जमकर खरीददारी किया.इस बार लोगों के द्वारा चाइनीज उत्पाद के अलावे भारत में बने सामानों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. दीपावली के मौके पर लोगों ने मिट्टी के बने लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति व मिट्टी के बने दीप , सन सनाठी , धूपदानी आदि की जमकर खरीददारी किया.वही लोगों ने पूजन सामग्री आदि की खरीदे. DESK 04

Noimg

नवगछिया में धनतेरस पर लोगों ने जमकर किया खरीददारी, बाजार में रही जाम की स्थिति || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शनिवार को नवगछिया सहित आसपास के बाजारों में धनतेरस पर खरीददारी को घरों से लोग निकले. लोगों ने जमकर खरीददारी किया. इस दौरान नवगछिया के बिहपुर बजार में करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गया था.वही झंडापुर एवं वभनगामा के बाजारों में भी लोगों की भीड़ देखी गई।लोगों ने बर्तन, लक्ष्मी -गणेश की मूर्ति, सजावट के. समान, एलईडी ,मिक्सर ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन आदि की खरीददारी करते नजर आये .वही सोने – चांदी के दुकानों पर भी महिलाओ की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान लोगों ने चांदी के सिक्के एवं गहने की खरीददारी किया .इस बार चाइनीज समान मिट्टी के दिये एवं सनाटी आदी भी खरीदा.अधिकतर भीड़ झाडू खरीदने वाले की देखी गई. […]

Noimg

बिहपुर में छठ पूजा को ले एसपी ने किया छठ का निरिक्षण ,थानाध्यक्ष को दिये निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज बिहपुर पहुंच कर लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर घाट का निरिक्षण किया.इस दौरान नन्हकार -जयरामपुर गंगा घाट और हरिओ कोसी त्रिमूहान घाट पर भी पहुंचे. एसपी ने लोगों से सुरक्षित छठ मानने का अपील किया.इस दौरान कहा गया की गंगा का पानी बढ़ गया है.वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को घाट किनारे खतरनाक घाट का बोर्ड लगाने एवं बेरकेटिंग कराने का भी निर्देश दिये.इस मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,नदी थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,दरोगा मनोज चौधरी आदि मौजूद थे. DESK 04