Tag Archives: Bihpur parkhand me

Noimg

बिहपुर प्रखंड में चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न, आठ पैक्स में हुए बदलाव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर। बिहपुर प्रखंड कार्यालय में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हुई। मतगणना की प्रक्रिया ट्राईसम भवन में शुरू की गई, जो कि हरियो पंचायत से प्रारंभ हुई। प्रखंड के तेरह पंचायतों में से बारह पंचायतों में चुनाव हुआ, जिनमें से आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी। चुनाव में हरियो, विक्रामपुर, औलियाबाद सोनवर्षा, जयरामपुर, मिलकी, बभनगामा, गौरीपुर सहित आठ पंचायतों में पुराने पैक्स अध्यक्षों ने जीत हासिल की। वहीं, चार पैक्स में बदलाव देखने को मिला, जिनमें बिहपुर, मड़वा, अरसंडीह, और झंडापुर शामिल हैं। बिहपुर पैक्स से युवा प्रत्याशी कुलाण कुमार ने जीत हासिल की, जबकि मड़वा पश्चिम पैक्स से मनीष कुमार […]

Noimg

बिहपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन में तेजी, दूसरे दिन 70 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: पैक्स चुनाव को लेकर बिहपुर प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन सोमवार को और भी सक्रिय नजर आया। इस दिन कुल 70 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा, जिसमें 26 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए और 44 ने सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने बताया कि सोमवार को सोनवर्षा से जीवन चौधरी, आमोद कुमार समेत अन्य प्रत्याशियों ने विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए नामांकन किया। इस चुनावी प्रक्रिया में उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या से यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार पैक्स चुनाव में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर प्रखंड में धूमधाम से मना रामलला का प्राणप्रतिष्ठा उत्सव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: सोमवार को बिहपुर के कसेरा टोला छोटी मां काली मंदिर में ज्ञानदेव कुमार के संयोजन में मुकेश पोद्​दार, सन्नी,अभीजित, राजेश,प्रिंस वर्मा,विवेक राज,रविंद्र,राजू,छोटू,शिखा कुमारी व मंजु कुमारी आदि समेत सैकड़ो मिला पुरूषों की उपस्थित थी।यहां सबों ने मंदिर के साथ रास्तों के दोनो तरफ को भी दीयों से सजा दिया था।लोगों के उत्साह व उमंग को देखकर सोमवार का नजारा कहीं से भी दशहरा व दीपावली से कम नहीं था।हलांकि सुबह से क्षेत्र के सभी गांवों के मंदिरों मं श्रद्धालू पूजा के लिए श्रद्धालूओं का जुटना शुरू हो गया था।लेकिन अयोध्या में12बजकर 30मिनट के बाद प्राण प्रतिष्ठा पूजन संपन्न होने के बाद बिहपुर समेत सोनवर्षा,मड़वा,झंडापुर,बभनगामा,गौरीपुर,अमरपुर,जयरामपुर,बिक्रमपुर व औलियाबाद समेत अन्य गांवों के मंदिरों में भीड़ बढ़ने लगा था।बिहपुर बाजार स्थित श्री […]