December 2, 2024
बिहपुर प्रखंड में चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न, आठ पैक्स में हुए बदलाव ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bबिहपुर। बिहपुर प्रखंड कार्यालय में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हुई। मतगणना की प्रक्रिया ट्राईसम भवन में शुरू की गई, जो कि हरियो पंचायत से प्रारंभ हुई। प्रखंड के तेरह पंचायतों में से बारह पंचायतों में चुनाव हुआ, जिनमें से आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी। चुनाव में हरियो, विक्रामपुर, औलियाबाद सोनवर्षा, जयरामपुर, मिलकी, बभनगामा, गौरीपुर सहित आठ पंचायतों में पुराने पैक्स अध्यक्षों ने जीत हासिल की। वहीं, चार पैक्स में बदलाव देखने को मिला, जिनमें बिहपुर, मड़वा, अरसंडीह, और झंडापुर शामिल हैं। बिहपुर पैक्स से युवा प्रत्याशी कुलाण कुमार ने जीत हासिल की, जबकि मड़वा पश्चिम पैक्स से मनीष कुमार […]